साउथ के एक्टर 'अल्लु अर्जुन' (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा जा आई थी तो फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी खलबली मचा दी थी कि इसके दूसरे पार्ट का लोग सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जल्दी ही ये इंतजार ख़त्म होने जा रहा है। अल्लु अर्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का पोस्टर शेयर किया जो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया। फैंस इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी कर रहे हैं। 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का टीजर देखकर भी फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है और अब लोग बेसब्री से रिलीज (Pushpa 2 Release Date) का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बॉलीवुड के फिल्म क्रिटिक, कमाल आर खान (Kamaal R Khan) यानी KRK ने भी फिल्म के पोस्टर इसपर अपनी टिप्पणी दी है।
Pushpa 2 के पोस्टर पर कमाल आर खान का कमेंट
कमाल आर खान ने अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के पोस्टर को शेयर करके उसपर कमेंट किया है और साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उन्हें ये पोस्टर क्यों पसंद नहीं आया है। बता दें कि कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने, जो खुद को एक बहुत बड़ा फिल्म क्रिटिक मानते हैं। 'पुष्पा 2' के पोस्टर पर कमेंट करते हुए पनी राय दी है। दरअसल केआरके (Kamaal R Khan) ने कुछ समय पहले ही 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का पोस्टर शेयर करके लिखा है- 'ये पुष्पा 2 का पोस्टर है, लेकिन मैं बहुत कन्फ्यूज हो गया हूं. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये 'लक्ष्मी 2' (Laxmi 2) है या कंचना (Kanchana)? ये पुष्पा के सीक्वेल जैसा तो बिल्कुल भी नहीं लग रहा है!' कमाल आर खान (Kamaal R Khan) को कमेंट करना महंगा पड़ रहा है। क्योंकि के फैंस को कमाल आर खान (Kamaal R Khan) का ये कमेंट बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है और वो जमकर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) की खिंचाई कर रहे हैं।
No comments
Post a Comment