GMH Rewa में उपचार व साफ-सफाई में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई, आयुक्त ने दी सख्त चेतावनी

Sunday, 2 April 2023

/ by BM Dwivedi



आयुक्त ने किया गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण

रीवा. कमिश्नर अनिल सुचारी ने शनिवार को गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और रोगियों के उपचार के संबंध में पूछताछ की। इस मौके पर आयुक्त ने सख्त चेतावनी दी है कि मरीजों के उपचार एवं साफ-सफाई में लापरवाही बरती गई तो संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगियों का माननीय संवेदना के साथ तत्परता से उपचार करें।  जो मशीनें बंद हैं उनके तत्काल सुधार अथवा उनके स्थान पर नई मशीन की व्यवस्था की जानी चाहिए। अस्पताल के अधीक्षक नियमित रूप से वार्डों का निरीक्षण करें और रोगियों के उपचार में यदि किसी तरह की कठिनाई आ रही तो उसे तत्काल दूर करके समुचित उपचार की व्यवस्था करें। शौचालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जानी चाहिए, इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।  

वार्डों की देखी स्थिति

आयुक्त ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती रोगियों तथा उनके परिजनों से उपचार व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में बनाये गये हेल्प डेस्क की प्रशंसा की। कमिश्नर ने अस्पताल में अन्य कई स्थानों पर भी इसी तरह के हेल्प डेस्क बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय मेडिकल कालेज के डीन डॉ. मनोज इन्दुलकर, प्रभारी अधीक्षक डॉ. नरेश बजाज, डॉ. शशि जैन, डॉ. रवि सिंह बघेल, उप संचालक सतीश निगम उपस्थित रहे।

कोई कर्मचारी पैसे मांगे तो दें सूचना

कमिश्नर ने कहा कि हेल्प डेस्क की सुविधाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे आवश्यकता पडऩे पर रोगी तथा उनके परिजन इसका उपयोग कर सकें। कहा कि निर्धारित काउंटर के अलावा यदि कोई व्यक्ति अथवा कर्मचारी, रोगी से अतिरिक्त राशि की मांग करता है अथवा किसी अन्य अस्पताल में उपचार कराने का लालच देता है तो तुरंत सूचना दें, जिससे कार्रवाई की जा सके। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved