रीवा. अचानक भरभराकर अस्पताल की जर्जर छत गिर गई है। जिससे वहां पर मौजूद एएनएम और एक बच्चा बाल-बाल बच गए हैं। अर्से से अस्पताल की छत जर्जर हालत में है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिकवार के एक कक्ष में शनिवार को सुबह 8 बजे एनएनएम विमला पटेल ड्यूटी पर थीं और वहीं पर एक बच्चा भी था। उसी समय अचानक छत में लगे पंखें के पास से छत की परत भरभराकर नीचे गिरने लगी। जिससे एएनएम आनन-फानन में बच्चे को लेकर कक्ष से बाहर भागी। बताया कि एएनएम ने फुर्ती नहीं दिखाई होती तो बच्चा जख्मी हो जाता। हालांकि कोर्ई हताहत नहीं हुआ और हादसा टल गया है।
Also Read: पुलिस को पैसे देने की जरुरत नहीं, विधि संगत होगी कार्रवाई, नवागत एसपी ने दिलाया भरोसा
60 वर्ष पूर्व बना था प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले के रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मनिकवार नम्बर एक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन 60 वर्ष पूर्व बना था। जब प्रसव केंद्र की सौगात मिली तो अतिरिक्त कक्ष के आलावा पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को रिपेयरिंग कर दिया गया था। लेकिन यह अत्यंत जर्जर हालत हैं जो कभी भी धराशाई हो सकता है। इसलिए नया भवन बनाने की मांग लोगों ने उठाई है।
No comments
Post a Comment