राजधानी दिल्ली में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या (murder of elderly couple) के मामले में एक-एक कर नए खुलासे हो रहे हैं। बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने सास-ससुर की हत्या कराने वाली बहू की खौफनाक साजिश की कई हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं। अब पता चला है कि आरोपी बहू मोनिका वर्मा (29) को आशीष (29) नाम के एक लड़के से प्यार हो गया था और इन दोनों के बारे में परिवार वालोँ को पता चल गया था। जिसके बाद पति और सास-ससुर ने इसका विरोध किया। इसलिए बहु ने इस साजिश को अंजाम दिया।
Also Read:Rewa में थाना प्रभारी से युवती ने रात भर की अश्लील चेटिंग, वीडियो कालिंग में...
7 साल पहले हुई शादी, 5 साल का बेटा
जानकारी के मुताबिक मोनिका की शादी 7 साल पहले हुई थी। उसका 5 साल का बेटा भी है। लॉकडाउन के दौरान वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गई। इसी बीच उसकी दोस्ती आशीष से हो गई। अगस्त 2020 में सोशल मीडिया में चैटिंग से शुरू हुई दोस्ती जल्द ही गहरे रिश्ते में बदल गई। दोनों चैटिंग के जरिए बातचीत करने लगे। धीरे धीरे इनके बीच सेक्स चैट भी होने लगा। इसके बाद फरवरी 2021 में वेलेंटाइन डे पर दोनों एक होटल में मिले। इसके बाद दोनों अलग-अलग होटल में गुप्त रूप से मिलने लगे थे। इस दौरान वह आशीष के घर भी गई और उसकी मां से मिली। लेकिन जब आशीष की मां को मालूम हुआ कि वह शादीशुदा है तो उन्होंने भी इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी। लेकिन मोनिका और आशीष हर हाल में एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहते थे।
Also Read:Rewa में दस करोड़ के घोटाले में जल संसाधन विभाग के नौ अफसरों पर एफआइआर, जानिए कैसे की गई बंदरबाट
पति ने फोन पर देखा सेक्स चैट
पिछले साल एक दिन अचानक मोनिका के पति रवि ने फोन पर आशीष के साथ सेक्स चैट देख लिया। पति ने उसके स्मार्टफोन रखने पर रोक लगा दी थी। परिवार गोकलपुरी का मकान बेचकर द्वारका जाने पर विचार कर रहा था। मोनिका की हर हरकत पर नजर रखी जाने लगी। उसने कहा कि उसे ऐसा लगता था किवह जेल में है। जिससे वह दुखी थी। मोनिका के मुताबिक सास वीणा उसकी हर हरकत पर नजर रखती थी और अक्सर झगड़े होते थे। इसके बाद ही उसने सास और ससुर को मारने का प्लान तैयार किया था। प्रेमी आशीष के साथ मिलकर बहू ने सास-ससुर की हत्या करवाकर इसे लूट का रूप देने की कोशिश की। लेकिन साजिश से पर्दा उठने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। मोनिका के मुताबिक उसे को अपने किए का कोई पछतावा नहीं है।
No comments
Post a Comment