सुख-सौभाग्‍य के दाता गुरु का 12 साल बाद मेष राशि राशि में प्रवेश, सालभर चांदी काटेंगे इन राशियों के लोग

Saturday, 22 April 2023

/ by BM Dwivedi

Guru ka Rashi Parivartan 2023: ज्‍योतिष के मुताबिक देवगुरु बृहस्‍पति साल में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं। आज यानि  22 अप्रैल को गुरु गोचर करते हुए मेष राशि में प्रवेश करेंगे। गुरु 12 साल बाद मेष राशि में प्रवेश हो रहा है। खास बात यह है कि आज अक्षय तृतीया भी है। ऐसे शुभ दिन में गुरु का गोचर स्थितियों को और भी रोचक बना रहा है। गुरु अब पूरे एक साल तक मेष राशि में रहेंगे, जिसका प्रभाव सभी राशि वालों के जीवन पर पड़गा। वहीं इनमें से 5 राशि वालों को देवगुरु बृहस्‍पति यानि गुरु बेहद शुभ फल देंगे। तो आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए गुरु गोचर शुभ रहेगा, इन जातकों को गुरु सुख-सौभाग्‍य, तरक्‍की और धन लाभ देंगे। 

Also Read:अक्षय तृतीया पर 12 साल बाद बन रहा पंचग्रही योग, गुरु का मेष राशि में प्रवेश होगा बेहद शुभकारी

मेष राशि (Aries): गुरु गोचर का शुभ प्रभाव सबसे ज्यादा मेष राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा।  क्‍योंकि गुरु मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, जिसका असर पर्सनालिटी पर दिखेगा। जो करियर में पदोन्नति का कारण बनेगा जिससे आय में वृध्दि होगी इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली आएगी। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्‍ताव मिलेंगे। 

वृषभ राशि (Taurus): गुरु गोचर लाभ वृषभ राशि वालों को भी मिलेगा। इस राशि के जातकों की सेहत बेहतर होगी।  पुरानी समस्‍याएं दूर होंगी। आय में इजाफा होगा। करियर में प्रगति होगी। कर्ज से मुक्ति मिलेगी।  योग, आयुर्वेद या ज्योतिष, वास्तु जैसे गुप्त विज्ञानों को सीखने का भी योग है। निवेश के लिए उपयुक्त समय रहेगा। 

मिथुन राशि (Gemini): गुरु का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए बेहद शुभ फल देगा।  इन जातकों को नौकरी में तरक्की मिलेगी।  व्‍यापार प्रगति होगी, जिससे आय भी बढ़ेगी और आर्थिक हालात बेहतर होंगे। नए मौके भी मिलेंगे जिससे कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे। निवेश से लाभ होगा। 

सिंह राशि (Leo sun sign): गुरु का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए किस्‍मत बदलने वाला होगा। सभी कामों में सफलता मिलेगी। धर्म-कर्म के कर्यों में रुचि बढ़ेगी।  किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।  विदेश यात्रा का भी योग बन रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभ होगा। 

कन्या राशि (Virgo sun sign): कन्‍या राशि वालों के लिए गुरु गोचर सुख-समृद्धि और सौभाग्‍य देने वाला होगा। इस राशि के जातकों के जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी, घर में खुशहाली आएगी। नया घर या गाड़ी खरीदने का योग है। व्‍यापार करने वालों के लिए यह समय बेहद ही लाभदायी है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved