रीवा की पल्लवी को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मिला मेडल
रीवा. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University) के नौवें दीक्षांत समारोह में रीवा की पल्लवी तिवारी (Pallavi Tiwari of Rewa) पिता रमेश कुमार तिवारी रिपु को सिल्वर मेडल दिया गया है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से पल्लवी तिवारी ने एमएससी एग्रोनामी से किया है और एकेएस यूनिवर्सिटी सतना से बीएससी में भी टॉप किया था। पल्लवी रीवा केन्द्रीय विद्यालय से गणित विषय से बारहवी की परीक्षा पास किया था। पल्लवी शुरू से मेघावी छात्रा रही हैं। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल विश्वभूषण ने किया। पल्लवी ने कहा कि कभी एग्रीकल्चर के मूल्य को कम आंका जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कृषि क्षेत्र में भी कामयाबी के रास्ते हैं। आज एग्रीकल्चर आदमी की हर गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। देश की जीडीपी में तीस फीसदी एग्रीकल्चर की हिस्सेदारी है। इसलिए सरकार को चाहिए कि स्कूलों में कृषि विषय पढ़ाना अनिवार्य किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी कृषि क्षेत्र के मूल्यों को करीब से पहचाने।
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment