सलमान खान की फिल्म KKBKKJ ने पहले दिन कूटे इतने करोड़, अब टिकी वीकेंड पर नज़र

Saturday, 22 April 2023

/ by BM Dwivedi

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office collection: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ) की पहले दिन की कमाई रिपोर्ट सामने आ चुकी है। सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म यह फिल्म ईद के खास मौके पर रिलीज हुई है। KKBKKJ को ईद के रक दिन पहले 21 अप्रैल के दिन थियेटर पर रिलीज किया गया। हालांकि सलमान खान की इस फिल्म को लेकर पहले से ही बज था। पहले दिन फिल्म को देखने दर्शकों की भारी संख्या थियेटर पहुंची। जिसके बाद फिल्म को लेकर दर्शकों से मिक्सड प्रतिक्रिया सामने आई है। फिल्म के पहले दिन की कमाई पर भी हर किसी की नजर टिकी हुई थी। हालांकि  फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस से ठीक-ठाक ओपनिंग की है। लेकिन उम्मीद के अनुरूप नहीं रही। 

Also Read:आराध्या के 'फेक न्यूज' पर दिल्ली हाई कोर्ट ने गूगल को लताड़ा, यूट्यूब को वीडियो हटाने के दिए आदेश

पठान के मुकाबले काफी पीछे

सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन थियेटर से कुल 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ईद के एक दिन पहले रिलीज हुई थी। माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार के दिन ये फिल्म बंपर कमाई करेगी। इसकी वजह ईद का त्योहार और छुट्टी है। हालांकि, ओपनिंग डे के मामले में यह फिल्म शाहरुख खान की पठान के मुकाबले काफी पीछे है। पठान ने ओपनिंग डे के दिन ही 52 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। जिसके बाद पठान फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस की ऑल टाइम टॉप ग्रोसर (all time top grosser) फिल्म बन गई थी। अब देखना यह है कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ) वीकेंड पर कुल कितने करोड़ की कमाई करेगी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved