रीवा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पंचायत राज दिवस पर 24 अप्रेल को रीवा आगमन प्रस्तावित है। अपने रीवा प्रवास के दौरान प्रधानमंत्रीमोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के सिलसिले में कार्यक्रम स्थल एसएएफ ग्राउंड का शुक्रवार को पूर्वमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, कमिश्नर अनिल सुचारी एवं एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव ने निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए। कार्यक्रम स्थल में मंच व्यवस्था, हैलीपैड, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर प्रतिभा पाल, नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन, सीइओ जिला पंचायत सौरभ सोनवणे तथा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment