Farewell given to outgoing collector Manoj Pushp: रीवा जिले से स्थानांतरित कलेक्टर मनोज पुष्प को प्रशासनिक अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट के स्टॉफ द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गयी। विदाई समारोह में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि रीवा का कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा। उन्हें टीम रीवा टीम का सकारात्मक सहयोग मिला उसी के कारण सफलताएं मिलती गयी।
Also Read:कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रीवा में ग्रहण किया पदभार, जानिये किन चीजों में रहेगा फोकस
स्मृति चिह्न एवं उपहार देकर किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि मैंने रीवा में क्रापडायवर्सिटी एवं रोजगार व स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने का प्रयास किया। इन क्षेत्रों में यहां अनंत संभावनाएं हैं। आगामी दिनों में इनके सार्थक परिणाम आयेंगे। कहा कि यहां के लोगों की ऊर्जा सकारात्मक क्षेत्र में लगी है जिसके कारण रीवा आगे बढ़ रहा है। इस दौरान अधिकारियों ने निवर्तमान कलेक्टर को स्मृति चिह्न एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, सीइओ जिला पंचायत सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सतना शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे, यूबी तिवारी, सभी एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment