जब तक माफी नहीं मांगते विरोध जारी रखेंगे
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के इस कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेताओं ने भोपाल और इंदौर में विरोध प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस कमेटी की महिला विंग की अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा, 'एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना का कार्यक्रम कर रहे हैं। दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता महिलाओं का सार्वजनिक कार्यक्रम में अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय जब तक माफी नहीं मांगते हैं हम अपना विरोध जारी रखेंगे।'
AAP ने विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की
वहीं आम आदमी पार्टी ने भी विजयवर्गीय के इस बयान पर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। AAP महिला विंग की अध्यक्ष मनीषा सिंह ने कहा कि 'भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने महिलाओं के लिए अशोभनीय और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्हें माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो हम महिला विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।' भाजपा ने इस बयान से अपना बचाव करते हुए विजयवर्गीय के इस बयान को उनका निजी विचार बताया है।
No comments
Post a Comment