महिलाओं के कपड़ों पर किये कमेंट पर बुरे फंसे BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय, चौतरफा हो रहा विरोध

Saturday, 8 April 2023

/ by BM Dwivedi

Kailash Vijayvargiya in trouble for commenting on women's clothes: भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) महिलाओं को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर सुर्खियों में है। विजयवर्गीय के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल उन्होंने वो महिलाओं के कपड़ों को लेकर कमेंट किया है। लोगों को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि  गंदे कपड़ों में महिलाएं शूर्पणखा जैसी लगती हैं। यह वायरल वीडियो बुधवार की रात का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इंदौर में विजयवर्गीय ने हनुमान जयंती के दिन कहा तह कि  'बच्चों के लिए शिक्षा से ज्यादा संस्कार जरूरी है।' इस दौरान उन्होंने महिलाओं के कपड़ों को लेकर भी कमेंट किया। उन्होंने कहा कि 'गंदे कपड़ों में महिलाएं शूर्पणखा लगती हैं।'  आगे कहा, 'मैं जब बच्चों को नशे में झूमते देखता हूं तो मन करता है कि इनको पांच-सात लगाकर नशा उतार दूं।' लड़कियों के कपड़ों को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि 'लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि उनमें देवी का स्वरूप नहीं दिखता है, वो शूर्पणखा लगती हैं... सच में। भगवान ने इतना अच्छा और सुंदर शरीर दिया है... तुम जरा अच्छे कपड़े पहनो यार।'

Also Read:प्रेम की राह में बाधा बने पति को प्रेमी के साथ मिलकर लगा दिया ठिकाने ! परिवार वाले भी बने मददगार

जब तक माफी नहीं मांगते विरोध जारी रखेंगे

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के इस कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेताओं ने भोपाल और इंदौर में विरोध प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस कमेटी की महिला विंग की अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा, 'एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना का कार्यक्रम कर रहे हैं। दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता महिलाओं का सार्वजनिक कार्यक्रम में अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय जब तक माफी नहीं मांगते हैं हम अपना विरोध जारी रखेंगे।'

Also Read:जाह्नवी की खूबसूरती पर हुए फ़िदा, दिशा पाटनी को जमकर कर रहे ट्रोल, इवेंट में हसीनाओं ने बिखेरा हुस्न का जलवा

AAP ने विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की

वहीं आम आदमी पार्टी ने भी विजयवर्गीय के इस बयान पर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। AAP महिला विंग की अध्यक्ष मनीषा सिंह ने कहा कि  'भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने महिलाओं के लिए अशोभनीय और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्हें माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो हम महिला विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।'  भाजपा ने इस बयान से अपना बचाव करते हुए विजयवर्गीय के इस बयान को उनका निजी विचार बताया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved