Urfi Javed's boldest saree looks: एक्ट्रेस उर्फी जावेद (actress urfi javed) अपने अतरंगी कपड़ों और अजीबोरीब फैशन को लेकर जानी जाती हैं। आमतौर पर actress urfi javed बदन पर कम से कम कपड़ों में नजर आती हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि इस हसीना ने साड़ी भी (Urfi Javed in Saree) पहनी है। लेकिन साड़ी किसी काम की नहीं थी, क्योंकि साड़ी में भी वो अपने बोल्ड अंदाज को कायम रखती हैं। आज उर्फी के कुछ ऐसे ही साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिनमें ये हसीना ने साड़ी में भी बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का लगा दिया है!
मानो उनका ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) कैप्चर हो गया
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि Urfi Javed छत पर खड़ी हैं और हवा इतनी तेज है कि उनकी साड़ी का पल्लू उनसे संभाले नहीं पा संभल रहा है। Urfi Javed के चेहरे का एक्सप्रेशन भी ऐसा है मानो उनका ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) कैप्चर हो गया हो! वहीँ एक अन्य तस्वीर भी काफी चर्चा में है क्योंकि इसमें Urfi Javed बेहद बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल होकर साड़ी पहना है। Urfi Javed ने ब्रालेस होकर यहां बिना ब्लाउस के साड़ी पहनी है।
No comments
Post a Comment