प्रेम की राह में बाधा बने पति को प्रेमी के साथ मिलकर लगा दिया ठिकाने ! परिवार वाले भी बने मददगार, जानिए पूरी घटना

Saturday, 8 April 2023

/ by BM Dwivedi



Murdered her husband with the help of her lover: 
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में जहर से हुई युवक की मौत के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक युवक ने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि उसकी पत्नी ने प्रेमी व परिजनों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था। दरअसल मौत की इस घटना का रहस्य एक वीडियो ने खोल दिया है। इस वीडिओ को युवक ने मरने के पूर्व बनाया था। पुलिस ने मामला चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read:अपना पसीना बेचकर करोड़ों कमाती है ये हसीना, लोगों को दीवाना बना देती है शरीर की इस महक

परिजन ने संदेह जताया था हत्या का 

जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना (City Kotwali Thana) क्षेत्र अंतर्गत घोघर निवासी शाहिद खान पिता सलमात खान 37 पड़रा में रह रहा था। 18 मार्च को उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान चली गई थी। जिस पर परिजन ने हत्या का संदेह जताया था।  थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा ने परिजनों की शिकायत पर घटना की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने जब युवक का मोबाइल चेक किया तो उसमें एक वीडियो मिला। जिसे युवक ने मौत के कुछ समय पहले ही बनाया था।
Also Read:बिना तलाक रचाई 100 से ज्यादा शादियां, हर बार बच कर निकल जाता, गिनीज बुक में है नाम, जानिए पूरी कहानी

अक्सर होता था दोनों में विवाद 

पीडि़त ने वीडियो  जरिये अपनी पत्नी शालेहा परवीन और बंटू खान निवासी बाणसागर काॅलोनी निवासी के प्रेम-प्रसंग (Love story) बारे में जानकारी दी है। इस बात पर अक्सर दोनों में विवाद होता था। आगे बताया कि घटना के दिन पत्नी व प्रेमी के साथ ससुर शमसादुल हक घोघर व सास मोना परवीन घर आए थे। और उसे जबरदस्ती जहर खिलाया और चारों लोग घर से चले गए। बतादें कि हालत बिगड़ने के पूर्व ही युवक ने ये वीडियो बनाया था, जिसमें पूरी घटना की जानकारी दी थी, इसी वीडिओ ने उसकी मौत का रहस्य खोल दिया। वीडियो के जरिये हुए खुलासे के बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 328, 302, 120बी, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है। उनसे अब पूछताछ की जा रही है।
Also Read:Corona का मिला नया वेरिएंट XBB.1.9.1, WHO ने जारी की नई रिपोर्ट, भारत में सबसे ज्यादा मामले
जहर खिलाने के बाद बनाया वीडियो 

पुलिस ने मृतक के मोबाइल (Mobile) पर मिले वीडियो ( Video) के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। उक्त वीडियो को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जिसकी रिपोर्ट न्यायालय में पेश की जाएगी। बतादें कि वीडियो की रिकार्डिंग करते समय युवक की हालत खराब दिख रही थी। जिससे पता चलता है कि जहर खिलाने के बाद ही उसने ये वीडियो बनाया है। 
Also Read:हिना खान ने अपनी जानलेवा अदाओं से फैंस को किया क्रेजी, कहीं आप पर भी न चल जाये ये हुस्न जादू

पत्नी का काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग 

बताया गया है कि युवक की पत्नी का उक्त आरोपी के साथ प्रेम प्रसंग काफी समय से चलता था।  6 साल पूर्व हुई शादी के बाद ही उसे इस बात की जानकारी हो गई थी जिसका वह विरोध करता था। इस बात के चलते  पति व पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। पति के बार-बार मना करने के बाद भी पत्नी ने उससे मिलना नहीं छोड़ा। जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग की राह में रोड़ा बने पति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved