Rewa में विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं भरवाये सुनीता व पूजा के लाडली बहना के आवेदन पत्र, जानिये क्यों पड़ी जरूरत

Monday, 3 April 2023

/ by BM Dwivedi

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन पत्र आनलाइन दर्ज कराने के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष  गिरीश गौतम ने रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान के विकासखण्ड के ग्राम पड़रिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगाये गये शिविर का निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने शिविर में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों सुनीता रावत तथा पूजा साकेत के आवेदन पत्र स्वयं भरवाये। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में सरकार ने लाडली बहना योजना शुरू की है यह योजना महिला सशक्तीकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना से पात्र विवाहित महिलाओं को हर माह एक हजार रूपये की राशि जून के माह से प्राप्त होगी।

Also Readअघोरियों के जाल में फंसी रीवा की युवती, तंत्र सिद्धी के नाम पर नशे में शरीरिक संबंध! महाराष्ट्र तक जुड़े हैं तार

महिलाओं को सशक्त बनाने में कारगर

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजना लागू की है। लाडली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहना योजना महिलाओं को सशक्त बनाने में कारगर होगी। इस योजना के आवेदन पत्र भरवाने के लिए गांव-गांव शिविर लगाये जा रहे हैं। कोई भी पात्र महिला आवेदन पत्र भरने के लिए परेशान न हो सभी पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से भरवा दिये जायेंगे। जिले में आवेदन पत्र आनलाइन भरने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पात्र महिलाएं अपने आधार तथा समग्र आईडी का अपडेशन करा लें जिससे आवेदन पत्र भरने में कोई कठिनाई न हो। शिविर में विधानसभा अध्यक्ष ने इंडिया पोस्ट बैंक में खाते खुलवाने वाली महिलाओं को आईपीपीबी क्यूआर कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर  मन्नूलाल गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय, इंडिया पोस्ट बैंक के प्रतिनिधि, एपीओ जनपद पंचायत जीएन वास्तव तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
Also Readउज्जैन का महाकाल मंदिर एक हफ्ते के लिए रहेगा बंद , प्रशासन ने इस डर से लिया ये निर्णय

आवेदनों की संख्या पहुंची एक लाख के पार

आवेदन पत्र भरवाने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि रीवा जिले में 3 अप्रैल को शाम 6 बजे तक लाड़ली बहना योजना के 119794 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि 3 अप्रैल को शाम 6 बजे तक जनपद पंचायत गंगेव में 9760, हनुमना में 10385, जवा में 14705, मऊगंज में 8922, नईगढ़ी में 10750, रायपुर कर्चुलियान में 9416, जनपद पंचायत रीवा में 10863, जनपद पंचायत सिरमौर में 12339 तथा जनपद पंचायत त्योंथर में 10844 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं। पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। नगर निगम रीवा में विभिन्न वार्डों में लगाए गए शिविरों में 10369 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराए गए। सभी नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए शिविर लगाए गए। इन शिविरों में नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 735, चाकघाट में 929, डभौरा में 1517, गोविंदगढ़ में 566, गुढ़ में 705 तथा नगर परिषद हनुमना में 1039 आवेदन पत्र भरवाए गए। नगर परिषद मनगवां में 787, मऊगंज में 1097, नईगढ़ी में 735, सेमरिया में 786, सिरमौर में 916 तथा नगर परिषद त्योंथर में 1666 आवेदन पत्र भरवाए गए। सभी उचित मूल्य की दुकानों, कॉमन सर्विस सेंटर तथा कियोस्क केन्द्रों में महिलाओं के ई केवाईसी अपडेशन का कार्य भी लगातार किया जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved