आदिपुरुष के मेकर्स ने शेयर किया बजरंग बली का पोस्टर व ऑडियो, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

Thursday, 6 April 2023

/ by BM Dwivedi

 

Makers of Adipurush shared the poster of Bajrang Bali: आदिपुरुष (Adipurush) का नया पोस्टर रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर रिलीज किया गया था, जिस पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि एक और विवाद शुरू हो गया। दरअसल हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंग बली का एक पोस्टर और ऑडियो (poster and audio) सोशल मिडिया पर शेयर किया गया है। फिल्म में बजरंगी बली का ये पोस्टर देख सोशल मीडिया यूजर्स (social media users) भड़क गए। उन्हें यह बिलकुल ही को पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स आदिपुरुष के मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। धार्मिक भावनाएं आहत करने की बात कही जा रही है। 


Also Read:हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है... जानिए किस बात पर धीरेंद्र शास्त्री ने दी सफाई

नया पोस्टर और ऑडियो 

दरअसल आदिपुरुष (Adipurush) मेकर्स ने हनुमान जयंती पर सोशल मीडिया पर बजरंग बली का एक पोस्टर पोस्ट किया है। जिसमें बजरंग बली के किरदार में देवदत्त नागे (Devdutt Nage), ध्यान मुद्रा में बैठे हुए हैं। पोस्टर के बैग्राउंड में श्रीराम के किरदार में प्रभास (Prabhas in the role of Shriram) नज़र आ रहे हैं। इस पोस्टर को पोस्ट करते हुए कृति सेनन ने लिखा, 'राम के भक्त और रामकथा के प्राण, जय पवनपुत्र हनुमान।'

Also Read:MP में हिंदू-मुस्लिम की अनूठी पहल, हनुमान चालीसा और इफ्तार के साथ शुरू किया विरोध प्रदर्शन

इसलिए भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

बजरंग बली के लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर से भड़क गए हैं। पोस्टस पर कई ऐसे कमेंट्स आरहे हैं, जहां इस पोस्टर और फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत (hurt religious sentiments) करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा- 'लंबी दाढ़ी और बिना मूंछ के हनुमान, मजाक उड़ाया जा रहा है।' एक और ने लिखा- 'सच कहूं तो बहुत बुरा है, माफी लेकिन हनुमान जी नहीं, मौलवी जी लग रहे हैं।'

Also Read:गुस्से में युवती ने निगल लिया मोबाइल, हालत बिगड़ने पर लाया गया अस्पताल, जानिए पूरी घटना

शुरू से ही विवादों में आदिपुरुष

बतादें कि रामनवमी पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था, जिस पर मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन (Sakinaka Police Station, Mumbai) में फिल्म से जुड़े लोग प्रभास, कृति सेनन, डायरेक्टर ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें को कलाकारों के पहनावे को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह सनातन धर्म का अपमान (Insult of Sanatan Dharma) है। यह शिकायत संजय दीनानाथ तिवारी नामक व्यक्ति ने की है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved