अपना पसीना बेचकर करोड़ों कमाती है ये हसीना, लोगों को दीवाना बना देती है शरीर की इस महक

Friday, 7 April 2023

/ by BM Dwivedi

Model claims her Sweat Smells Like Perfumee: एक मॉडल ने दो साल पहले ऐसा परफ्यूम तैयार किया जिससे वह करोड़ों रुपये कमा रही है। इसे वह ऑनलाइन बेच रही है। यह लगभग जीरो प्रोडक्शन कॉस्ट वाला परफ्यूम है। लो प्रोडक्ट कॉस्ट इसलिए क्योंकि इस परफ्यूम को फूलों या केमिकल से नहीं बल्कि अपने पसीने से बनाया है।  इस हसीना का दावा है कि उसके शरीर की नेचुरल महक ऐसी है जो पुरुषों को उत्तेजक और सेक्सी लगती है। इंफ्लूएंसर से मॉडल और फिर एंटरप्रेन्योर बनी वेनेसा मौरा (Wanessa Moura) का यह आइडिया काफी हिट हुआ। वेनेसा मौरा (Wanessa Moura) अपना पसीना बेंचकर मोटी कमाई कर रही है। इसके साथ ही इस हसीना ने मनोरंजन जगत  ही बिजनेस सेक्टर में भी धाक जमा ली है। 

Also Read:हिना खान ने अपनी जानलेवा अदाओं से फैंस को किया क्रेजी, कहीं आप पर भी न चल जाये ये हुस्न जादू

परफ्यूम की हर बोतल में 8ML पसीना 

बतादें कि 'द मिरर' को दिए इंटरव्यू में वेनेसा मौरा (Wanessa Moura) ने अपने इस खास परफ्यूम का फॉर्मूला भी दुनिया के सामने शेयर किया है। वेनेसा मौरा (Wanessa Moura) ने दावा किया है कि ये परफ्यूम डेटिंग के लिए सबसे परफेक्ट है, क्योंकि उनकी त्वचा (skin) की प्राकृतिक गंध (natural smell) ही सेक्सी है। वेनेसा मौरा (Wanessa Moura) के मुताबिक उन्होंने इस सेंट (Perfume) को तैयार करने के लिए प्रोडक्ट की हर बोतल में अपने पसीने का 8 ml डाला है। वेनेसा  मुताबिक मैंडरिन ऑरेंज, बरगमोट और पिंक पेपर के फ्रूटी नोट्स के अलावा, उनके सेंट (Perfume) का सबसे स्पेशल टच यानी यूएसपी उनका पसीना (Sweat) है।  ये प्रोडक्ट उनके पैशन और मिस्ट्री (passion and mystery) का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जिसने लाखों लोगों को उनके शरीर की इस महक (body smell) का दीवाना बना दिया है। 
Also Read:अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत का अब खुलेगा राज, लापता बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, कहां छिपा था गायक?

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved