bhojpuri actress akanksha dubey suicide case: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (bhojpuri actress akanksha dubey) आत्महत्या मामले में उसके कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह (Samar Singh) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाराणसी पुलिस ने समर सिंह को गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि गायक समर सिंह (Samar Singh) यहां राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी (Charms Castle Society) में छिपा हुआ था। गायक को अब बनारस पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएगी।
Also Read:गुस्से में युवती ने निगल लिया मोबाइल, हालत बिगड़ने पर लाया गया अस्पताल, जानिए पूरी घटना
समर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
बतादें कि आकांक्षा दुबे (akanksha dubey)पिछले दिनों वाराणसी के एक होटल में मृत पाई गई थी। आकांक्षा की मां सहित अन्य परिजनों ने समर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। आकांक्षा की मौत के बाद से ही कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह लापता था। आकांक्षा की मां की ओर से दी गई शिकायत में समर सिंह (Samar Singh) के भाई का नाम भी शामिल है। वारदात के बाद से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।
No comments
Post a Comment