कोरोना वायरस का नया वेरिएंट (New Variant Of Coronavirus) XBB.1.9.1 मिल गया है। Corona का ये नया Variant तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने इस पर रिपोर्ट भी जारी की है। नई रिपोर्ट के अनुसार, एक महीने में भारत में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है। 6 मार्च से 2 अप्रैल 2023 के दौरान करीबन 1 महीने में दुनियाभर में कोरोना के 33 लाख नए केस आए हैं, जबकि 23 हजार लोगों की जान गई है।
दक्षिण एशियाई क्षेत्रों में भारत में सबसे ज्यादा मामले
कोरोना वायरस (corona virus) का सबसे ज्यादा असर दक्षिण एशिया (South Asia) में देखा गया है। यहां से एक महीने में 43 हजार मामले दर्ज किए गए। जो की पिछले महीने की तुलना में 289% अधिक है। औसतन भारत में प्रति 1 लाख पर 2.5 व्यक्ति संक्रमित (corona infected) हो रहे हैं। WHO के अनुसार, भारत में एक महीने में 34785 नए केस दर्ज किये गए हैं। जो पूरे साउथ एशिया में (South Asia) सबसे ज्यादा हैं। यही हाल मौतों के मामले में भी है। पिछले एक महीने में औसतन प्रति एक लाख पर एक व्यक्ति की मौत दर्ज हुई है। एक महीने में भारत ने आधिकारिक रूप से कोरोना संक्रमित (corona infected) 106 मौत दर्ज की हैं।
क्या अस्पताल में भर्ती होने की है जरूरत?
कोरोना संक्रमित (corona infected) होने की रफ़्तार के बीच राहत की बात ये है कि भारत में कोरोना के शिकार संक्रमित (corona infected) हो रहे मरीजों में से बहुत ही कम लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है। WHO के आंकड़ों के मुताबिक, यूरोपीय देशों यूक्रेन, फ्रांस और इटली में सबसे ज्यादा corona infected लोगों को अस्पताल जाना पड़ रहा है।
No comments
Post a Comment