MCU में प्रतिभा 2023 में बैडमिंटन में आकाश, शतरंज में उत्कर्ष और कैरम में ध्रुव सोनी ने मारी बाजी

Saturday, 22 April 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा (Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication Rewa) परिसर में शुक्रवार को प्रतिभा 2023 के तहत दो दिवसीय खेल आयोजन संपन्न हुए। अब एमसीयू (MCU) रीवा में नये सत्र के लिए 23 अप्रेल से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। अकादमिक प्रभारी सूर्य प्रकाश ने बताया कि प्रतिभा के तहत पहले बौद्धिक व सांस्कृतिक आयोजनों के बाद अब खेल प्रतियोगिताओं में भी छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया है।  इंडोर व आउटडोर खेल आयोजनों में बैडमिंटन में आकाश तिवारी प्रथम, उत्कर्ष मिश्रा द्वितीय और प्रशांत द्विवेदी तृतीय स्थान पर रहे। शतरंज में उत्कर्ष प्रथम, शिवम द्विवेदी द्वितीय व पंकज साकेत तृतीय एवं कैरम में धु्रव सोनी प्रथम, अखण्ड प्रताप द्वितीय व पंकज साहू तृतीय स्थान पर रहे। खेल संयोजकों की टीम में एमसीयू फैकल्टी हर्ष तोमर, प्रदीप कुमार शुक्ला, डॉ. आशुतोष वर्मा, नीरज तिवारी और सुनीत तिवारी शामिल रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved