रीवा ने सतना को 6 विकेट हराया, सिंगरौली ने सीधी को 4 विकेट से दी शिकस्त, संभागीय टीम के लिए 24 खिलाड़ी चयनित

Saturday, 22 April 2023

/ by BM Dwivedi

अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-18 वन-डे, रन रेट के आधार पर रीवा प्रथम स्थान पर 


रीवा. अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-18, वन-डे के तीसरे व अंतिम दिन एमपीसीए क्रिकेट मैदान में रीवा एवं सतना के बीच तीसरे दौर का लीग मैच खेला गया। जिसमें रीवा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये सतना को 6 विकेटों से पराजित कर रनरेट के आधार पर पहला स्थान हासिल किया एवं विजेता बनने का गौरव हासिल किया। 
Also Read:IPL 2023: धोनी के बजाय अब ये खिलाड़ी संभालेगा CSK की कप्तानी! जानिए क्यों किया गया बड़ा बदलाव

रन रेट के आधार पर रीवा प्रथम स्थान पर 

टॉस सतना की टीम ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा उनकी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 228 रन बनाये। सतना की ओर से स्वाभिमान सिंह ने सर्वाधिक 61 रन बनाये । रीवा की ओर से 32 रन देकर 3 विकेट लेते हुये अनुज दुबे सफल गेंदबाज रहे । जीत के लिये मिले 229 रनों के लक्ष्य के सामने रीवा के कप्तान व ओपनिंग बल्लेबाज अनंत दुबे ने अपने बल्ले से मोर्चा खोला तथा टीम को जीत दिलाकर कर दम लिया। अनंत के बेहतरीन 119 नाट आउट रनों की मदद से रीवा ने मात्र 4 विकेट खोकर जीत के लिये जरूरी रन बना लिये। अनंत वर्मा ने 97 गेंदों का सामना करते हुये 9 चौके एवं 3 छक्कों की मदद से ये रन बनाये। रीवा व सिंगरौली को 4-4 अंक मिले लेकिन रन रेट के आधार पर रीवा प्रथम स्थान पर रही।
Also Read:WWE छोड़कर स्टार रेसलर बन गई Hot and Beauty Queen, खूबसूरती देखकर नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस

सिंगरौली ने सीधी को चार विकेट से हराया

दूसरे मैच में नासित कुरैशी की शानदार गेंदबाजी की मदद से सिंगरौली ने सीधी को 4 विकेट से पराजित कर दूसरा स्थान हासिल किया। नासित ने 5 विकेट चटकाए। सीधी एवं सिंगरौली की टीमों के बीच अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम मे खेले गये मुकाबले में सीधी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 23 वें ओवर में ही मात्र 139 के योग पर सिमट गयी।  जीत के लिये जरूरी 140 रन सिंगरौली की टीम ने 28 ओवरों में बना लिये पर इस दौरान उसके 6 विकेट भी गिर गये थे। मनीष मार्को ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुये मात्र 33 गेंदों मे 71 रन ठोंकते हुये अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
Also Read:Ju Jitsu National Championship: रीवा के तोषराम बने नेशनल चैंपियन, हासिल किये तीन गोल्ड मैडल

संभागीय टीम के लिए प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 24 खिलाड़ी चयनित किये गये

रीवा संभाग की अंडर- 18 टीम का चयन इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में खेले गये छह मैचों में किये ये प्रदर्शन के आधार पर किया गया। इस दौरान 24 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी में अनंत वर्मा, प्रांजल पाण्डेय, पियूष पाण्डेय, अनुज दुबे, मानस पाण्डेय, विकास शर्मा, सुदीप सिंह तिवारी, (सभी रीवा), यथार्थ दीक्षित, हर्षित यादव, हर्ष प्रताप सिंह, स्वाभिमान सिंह, प्रियांशु भारती, अनंत दुबे, शिवेंद्र नामदेव, (सभी सतना) , हर्षित दुबे, मनीष मार्को, मो. नासित कुरैशी एवं सुनील शुक्ला (सभी सिंगरौली), आर्यन तिवारी, रूद्रांश सिंह, अमन विश्वकर्मा, धु्रव कुमार पटेल, कृष्णा राजवीर पाण्डेय, एवं अंशुमान द्विवेदी ( सभी सीधी) शामिल हंै। ये सभी खिलाड़ी 23 अप्रेल से आरंभ हो रहे संभागीय कैम्प में शामिल होंगे।   

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved