रीवा के प्राध्यापक को मिला इनोवेटिव एजुकेशनिस्ट अवार्ड, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रस्तुत कर चुके हैं शोध पत्र

Wednesday, 19 April 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. मध्यप्रदेश सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. जीतेन्द्र कुमार पाण्डेय को इनोवेटिव एजुकेशनिस्ट अवार्ड  सोशल साईस एण्ड मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दिया गया। डॉ. पाण्डेय रीवा जिले के भगवान बिरसा मुंडा महाविद्यालय दिव्यगवां के इतिहासा विभाग में पदस्थ हैं। उनको क्षेत्रीय इतिहास के लेखन और शिक्षण में नवीन पद्धतियों के उपयोग में योगदान के लिए उन्नति इंटरनेशनल अवार्ड 2023 के अंतर्गत यह प्रतिष्ठित अवार्ड दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में प्रो. अखिलेश कुमार पांडे, कुलपति समिति के अध्यक्ष प्रो. एसके विक्रम विश्वविद्यालय, प्रों. दिनेश कुमार शर्मा पूर्व कुलपति मऊ विश्वविद्यालय इंदौर, प्रो. यतिन्द्र सिंह सिसोदिया डॉयरेक्टर एमपीआएसएसआरए रायपुर विश्वविद्यालय, प्रो. रूबेन पैरू अमेरिका, प्रो. मिश्रा विगिम विश्वविद्यालय, उपाध्यक्ष डॉ. समीरा मालेकर न्यूयॉर्क, डॉ. नीता तपन, सचिव डॉ. विनोद सेन एवं डॉ. रेखा आचार्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पाण्डेय ने इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में पर्यावरण एक ऐतिहासिक अध्ययन महाभारत ग्रंथ के विशेष संदर्भ में शोध पत्र भी प्रस्तुत किया था। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved