Mahie Gill Marriage : बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर कई बेहतरीन फिल्मे दी हैं। जिनमे से 'देव डी', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों में उनके काम को खूब सराहा गया है। माही गिल (Mahie Gill) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहती हैं। 47 साल की हो चुकीं माही गिल माही गिल (Mahie Gill) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि माही गिल माही गिल (Mahie Gill) ने शादी रचा ली है। इन दिनों सोशल मीडिया पर माही गिल माही गिल (Mahie Gill) की शादी की खबर छाई हुई है। आइए जानते हैं कि माही गिल माही गिल (Mahie Gill) ने किसके साथ शादी रचाई है।
Also Read:रिलीज होने जा रही इरफान खान की आखिरी फिल्म, बेटे बाबिल ने शेयर किया The Song Of Scorpions का पोस्ट
माही गिल ने रवि केसर को बनाया जीवन साथी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माही गिल माही गिल (Mahie Gill) ने एक्टर और एंटरप्रेन्योर रवि केसर (Actor and entrepreneur Ravi Kesar) के साथ शादी की है। दावा ये भी किया जा रहा है माही गिल (Mahie Gill) ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए शादी की बात कबूल की है। बताया जा रहा है कि ये दोनों गोवा शिफ्ट हो गए हैं और उनके साथ माही गिल (Mahie Gill) की बेटी वेरोनिका भी है। दोनों करीब छह महीने से रिलेशनशिप में हैं। माही गिल और रवि केसर ने साल 2019 में वेब सीरीज फिक्सर में साथ में काम किया था।
बेटी के बारे में 2019 में किया था खुलासा
माही गिल (Mahie Gill) अपनी निजी जिंदगी को लेकर 'छुपी रुस्तम' रही हैं। माही गिल (Mahie Gill) ने फिल्मों में कदम रखा था तो न तो किसी को यह बताया था कि वह तलाकशुदा (divorced) हैं और न ही बताया था कि उनकी एक बेटी भी है। माही गिल (Mahie Gill) ने 2019 में यह खुलासा कर सबके होश उड़ा दिए थे कि उनकी ढाई साल की एक बेटी है, जिसका नाम वरोनिका है। उन्होंने कहा था, "मेरी जिंदगी में ऐसी बहुत सी चीजें हुईं, जो कभी सामने नहीं आईं."
No comments
Post a Comment