वीरेंद्र सिंह सेंगर बबली
रीवा. वाहन चलाने में लापरवाही बरतने पर आये दिन सड़क हादसे होते हैं। जिसमें मौत तक हो जाती है। मृतक परिवार के ऐसे भी परिजन हैं जो आरोपित वाहन चालक पर कार्रवाई करने के साथ ही मुआवजे की मांग करते हुये मार्ग में जाम लगा देते हैं। इनके कुछ स्थानीय नेता भी शामिल हो जाते हैं जो लाश पर राजनीति कर अपने नाम की गंगा बहाना चाहते हैं। बुधवार की सुबह हुये एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। शव एसजीएमएच के मर्चुरी में पड़ा था जिसका पीएम करवाने तो परिजन नहीं पहुंचे अलबत्ता गुरुवार की सुबह से परिजन सहित मोहल्ले वालों ने गांव से ही गुजरने वाली सड़क में जाम लगा दिया और शासन से 20 लाख रूपये के साथ ही आरोपित वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गये। बिछिया पुलिस ने बताया कि मामला गड्डी रोड स्थित लक्षमणपुर गांव है। सड़क हादसे में मृतक प्रदुम्न साकेत पिता रंजीत साकेत 24 वर्ष की मौत पर परिजनों ने गड्डी रोड़ स्थित अपने गांव लक्षमणपुर में जाम लगा दिया था। जाम लगभग तीन घंटे तक लगा रहा। पीडि़त परिवार को ढ़ाढ़स बंधाने के साथ ही उनकी मांगो को विधि संगत मानने के लिए पुलिस प्रशासन सहित मौके पहुंचे नायब तहसीलदार मनाते रहे। परिजनों की मांग थी कि मृतक परिवार को 20 लाख रूपये और हादसे को अंजाम देने वाले वाहन चालक नरेश शुक्ला निवासी दूबी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया जाये।
मामला शांत कराने पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
पुलिस के अथक प्रयास के साथ ही पंचायत द्वारा निर्धारित अंतिम संस्कार की राशि दिलाये जाने एवं चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद मामला शांत हुआ। और मृतक के परिजन सहित मोहल्ले वालों ने सड़क पर लगे जाम को खोल दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की सुबह लक्षमणपुर निवासी प्रदुम्न साकेत पिता रंजीत साकेत अपने साथी प्रमोद साकेत के साथ बाइक में सवार होकर रीवा की ओर आ रहे थे। महाजन टोला स्थित नगर निगम के वसूली नाके के पास रीवा से गड्डी की ओर जा रही जीप ने ठोकर मार दी। घायल अवस्था में प्रदुम्न साकेत को उसके साथी ने उपचार के लिए एसजीएमएच ले आया। जहां बुधवार की शाम ही उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया जिसका पीएम गुरुवार की सुबह होना था। परंतु परिजनों द्वारा जाम लगाये जाने की वजह से शव का पीएम दोपहर को हुआ। पीएम के उपरांत अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
No comments
Post a Comment