रीवा हेलीपैड रेड जोन एवं नो फ्लाईंग जोन घोषित, एक किलो मीटर की परिधि में इनके उड़ान पर प्रतिबंध

Thursday, 20 April 2023

/ by BM Dwivedi


कलेक्टर ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए किया निर्णय

रीवा. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम 24 अप्रेल को आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की है। साथ ही विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा श्रेणी एवं संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड, मार्ग के दोनों ओर कार्यक्रम स्थल के तीन किलोमीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाईडर, हॉट बैलून एवं अन्य $फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उक्त स्थल को रेड जोन एवं फ्लार्इंग जोन घोषित किया है। कलेक्टर ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के हेलीपैड  के दोनों ओर कार्यक्रम स्थल के एक किलो मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाईडर, हॉट बैलून एवं अन्य फलाईंग ऑब्जेक्ट के उड़ान पर प्रतिबंध  लगा दिया  है। उन्होंने कहा कि कमर्शियल फ्लाईट इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेंगी। उन्होंने कहा कि उक्त आदेश 23 अप्रेल से 24 अप्रेल शाम 8 बजे तक प्रभावशील रहेगा। 

Also Read:हैरानी की बात: 'शहीद' अतीक अहमद को मिले भारत रत्न! कांग्रेस नेता ने की ये मांग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

कमिश्नर व एडीजीपी ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा 

प्रधानमंत्री एसएएफ मैदान में आयोजित पंचायतराज दिवस के राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा अतिरक्ति पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव ने मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ  मैदान एवं पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कार्यक्रम स्थल में, मुख्य मंच आगंतुकों के बैठने के स्थल, वाहनों के पार्किंग स्थल सहित विभिन्न निर्माण कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। आगंतुकों के लिए छाया और पानी की उचित व्यवस्था के साथ कार्यक्रम के कवरेज के लिए आवश्यक तकनीकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, सीइओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर आदि अधिकारी उपस्थित रहे। 

Also ReadPM Modi के आगमन की तैयारियों में मिली खामियों पर लगाई फटकार

ड्रोन कैैमरे का उपयोग प्रतिबंधित

संभागायुक्त ने निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिया। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के समय ड्रोन कैमरे का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस अधीक्षक यातायात का समुचित प्रबंधन करेंगे जिससे समारोह में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति सुविधा के साथ समारोह स्थल तक पहुंच सके। कमिश्नर ने हेलीपैड के आसपास तथा मुख्य स्थल पर साफ-सफाई के संबंध में निर्देश दिए। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved