इंदौर के रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित हुआ सम्मान समारोहपन्ना। स्टेट प्रेस क्लब की ओर से इंदौर में आयोजित तीन दिनी भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में पन्ना के शशिकांत मिश्रा सहित देशभर के 15 पत्रकारों को एसपी सिंह खोजी पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आयोजन के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित देशभर से आये पत्रकार अतिथियों को सम्मानित किया। बतादें कि स्टेट प्रेस क्लब इंदौर बीते 15 सालों से भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है। जिसके तहत इस साल का भारतीय पत्रकारिता महोत्सव मीडिया और समाज दरकता विश्वास विषय कर आयोजित किया गया। यह कर्यक्रम छह सत्रों में आयोजित किया था। कार्यक्रम के चौथे सत्र में शनिवार को दोपहर दो बजे के बाद चौथे सत्र में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
Also Read:सबको शरण देते हैं मठ-मंदिर: शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती
डेढ़ दशक से पत्रकारिता में सक्रिय
बतादें की वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत मिश्रा वर्तमान मूलतः सतना जिले की उचेहरा तहसील के रहने वाले हैं। वर्तमान में वो पत्रिका समाचार पत्र के पन्ना संस्करण के प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। और अपनी सशक्त लेखनी के माध्यम से लगातार शासन एवं प्रशासन की ख़मियों को उजागर करने के साथ ही जनता को आवाज को बुलंद करते रहे हैं। शशिकांत मिश्रा पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले करीब डेढ़ दशक से सक्रिय हैं और विभिन्न समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अपने सहज और सरल स्वभाव के चलते वो हमेशा ही लोगों के प्रिय रहे हैं। उनके सम्मानित होने पर पन्ना जिले के पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने प्रसन्नता वयक्त करते हुए बधाईयां दी है।
देशभर से इन 15 पत्रकारों का चयन कर किया सम्मानित
No comments
Post a Comment