रीवा की श्वेता को मिला वासिंगटन डीसी का ताज, अमेरिका में बढ़ाया भारत का मान, इस उपलब्धि के लिए हुईं सम्मानित

Shweta of Rewa got the crown of Washington DC, New York City, GDC Rewa

Tuesday, 11 April 2023

/ by BM Dwivedi

 

रीवा। मूलरूप से रीवा की रहने वाली श्वेता अवस्थी ने अमेरिका में फैशन शो के दौरान अपना जलबा बिखेरा है। उन्होंने अमेरिका के न्यूयार्क शहर (New York City) में आयोजित की गई फैशन प्रतियोगिता (fashion contest) में हिस्सा लेकर वासिंगटन डीसी (Washington DC) की ओर से दिए जाने वाले ताज को अपने नाम किया है। 
Also Read:राजा भैया की तलाक याचिका पर सोमवार को नहीं हो पाई सुनवाई, इस वजह से दी गई अगली तारीख

नरेन्द्र नगर मोहल्ले की निवासी 

रीवा शहर के नरेन्द्र नगर मोहल्ले की निवासी उच्च शिक्षा की पूर्व अतिरिक्त संचालक (additional director) ऊषा अवस्थी की बड़ी बेटी श्वेता बीते कई वर्षों से अमेरिका में रह रही हैं। श्वेता पेशे से इंजीनियर हैं। उन्होंने  फैशन शो के दौरान भारतीय परिवेश (Indian environment) का भी प्रदर्शन किया। रीवा में पढ़ाई के दौरान से ही श्वेता कला प्रेमी रहीं हैं। उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ कथक नृत्य की भी शिक्षा जीडीसी रीवा (GDC Rewa) में ली। उनकी इस उपलब्धि पर उनके और परिवार से जुड़े लोगों ने प्रशन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved