राजा भैया की तलाक याचिका पर सोमवार को नहीं हो पाई सुनवाई, इस वजह से दी गई अगली तारीख

Monday, 10 April 2023

/ by BM Dwivedi

 

उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh, MLA from Kunda) उर्फ राजा भैया की ओर से साकेत अदालत में दाखिल की गई तलाक याचिका पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि संबंधित न्यायाधीश (judge) के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई टल गई। राजा भैया ने अपनी याचिका में पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) से तलाक मांगा है। साकेत स्थित फैमिली कोर्ट (family court) की प्रिंसीपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनाली गुप्ता (Principal District and Sessions Judge Sunali Gupta) के सोमवार को अवकाश पर होने के कारण मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। वहीं भानवी सिंह (Bhanvi Singh) के वकील ने न्यायालय से मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कुछ मोहलत (grace period) दिए जाने की मांग की।

याचिका पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 23 मई दी गई 

फैमिली कोर्ट (family court) में रीडर ने दोनों पक्षों पर गौर करते हुए तलाक याचिका पर सुनवाई (hearing on divorce petition) के लिए अगली तारीख 23 मई दे दी। रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया की तरफ से अधिवक्ता ध्रुव गुप्ता पेश हुए। बतादें कि रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) ने पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) से तलाक के लिए वर्ष 2022 में एक याचिका दाखिल की थी। विधायक राजा भैया ने पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) के क्रूर व्यवहार और उनसे अलग होने (परित्याग) के आधार पर तलाक मांगा है। बतादें कि राजा भैया और भानवी सिंह की शादी वर्ष 1995 में हुई थी।इस तरह से रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh)  उर्फ राजा भैया की शादी को 28 साल हो गए हैं। 

Also Read:मां के लिए छोड़ी मोटी कमाई वाली नौकरी, स्कूटर से करा रहे माँ को तीर्थ यात्रा, जानिए क्यों उठाया ये संकल्प

व्यक्तिगत तौर पर दोनों ही अदालत में पेश नहीं हुए

जानकारी के मुताबिक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) ने आरोप लगाया है कि भानवी सिंह  (Bhanvi Singh) ने ससुराल छोड़ दिया है। और वापस ससुराल आने से इनकार कर दिया है। राजा भैया ने यह भी आरोप लगाया है कि भानवी सिंह  (Bhanvi Singh) ने उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं। उनका यह व्यवहार क्रूरता जैसा है। राजा भैया की याचिका पर अदालत की ओर से भानवी सिंह को नोटिस जारी कर दिया था। अदालत ने याचिका पर सुनवाई के लिए भानवी सिंह को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश जारी किए थे। हालांकि, सोमवार को भी सुनवाई पर राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह व्यक्तिगत तौर पर अदालत में पेश नहीं हुए। दोनों के अधिवक्ता ही सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे थे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved