मानस भवन में पांच दिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ
रीवा. स्थानीय मानस भवन में चिन्मय मिशन एवं मानस मंडल द्वारा संयुक्त रूप से पांच दिवसीय चिन्मय गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें माधवानंद चिन्मय मिशन पटियाला के संत गीता के 14 वें अध्याय की व्याख्या करते हुए बताया कि गीता मानव जीवन को सुंदर, सुखद बनाने की कला सिखाती है।
Read Also:भगवान शिव का रहस्यमयी मंदिर, जो दर्शन देकर समुद्र में हो जाता है गायब, देखें वीडियो और जानिए पौराणिक कथा
साधना शिविर का आयोजन
अपने प्रवचन के दौरान स्वामी माधवानंद ने बताया कि संकल्प करने से मन में इच्छाए बढऩे लगती हैं और इच्छा से भोग वासना बढ़ती है ओर भोग से पुन: इच्छाएं बढ़ती हैं। इतना ही नहीं इच्छाएं बढऩे से मन अशांत होता जाता है और जीवन में अशांति व्याप्त होती जाती है। गीता में मन को विश्राम देकर आनंद की अनुभूति करने का रास्ता बताया गया है। इस साधना शिविर में गाजियाबाद, फरीदाबाद, मुरैना, भोपाल, जबलपुर के लोग भी सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का संचालन डीपी सिंह परिहार उपाध्यक्ष चिन्मय मिशन रीवा ने किया। चिन्मय मिशन के स्वामी केशवानंद ने अधिक से अधिक लोगों से इस पुण्य अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
No comments
Post a Comment