chewing gum auction: बॉलीवुड हो फिर हॉलीवुड हर जगह सिनेमा लवर्स अपने पसंदीदा सेलेब्स पर खूब प्यार लुटाते हैं। अपने चहेते सेलेब्स के लिए फैन्स का पागलपन तक पहंच जाते है। ऐसे में अब आयरन मैन फेम एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर (actor robert downey jr) को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जायेगा। दरअसल रॉबर्ट डाउनी जूनियर की चबाकर थूकी हुईं च्यूइंग गम की लीलामी (chewing gum auction) हो रही है। इसे ऑनलाइन बेचा जा रहा है और इसकी कीमत सुनकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
45 लाख रुपए में शुरू हुई नीलामी
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयरन मैन फेम सुपरस्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर के चबाकर थूकी हुई च्यूइंग गम की नीलामी हो रही है। जिसकी बेस प्राइस 45 लाख रुपए रखी गई है। इस च्यूइंग गम की नीलामी (chewing gum auction) ई बे पर हो रही है।
Also Read:सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, वित्त वर्ष के पहले दिन मिली राहत
ऐसे आया ये च्यूइंग गम
दरअसल 13 फरवरी, 2023 को एक्टर/फिल्ममेकर जॉन फैवरो (Actor/Filmmaker Jon Favreau) का लॉस एंजेलिस में डॉल्बी थिएटर के पास 'हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार' (hollywood walk of fame star) का अनावरण हुआ था। इस आयोजन के दौरान जॉन के साथ रॉबर्ट डाउनी जूनियर और इंटरनेशन शेफ रॉय चोई भी मौजूद थे। इस इवेंट के दौरान फनी अंदाज में रॉबर्टी डाउनी जूनियर (actor robert downey jr) ने अपने मुंह से निकालकर च्यूइंग गम चिपका दिया। इवेंट के बाद एक व्यक्ति ने उस च्यूइंग गम को उठा लिया और ई बे पर नीलामी (chewing gum auction) के लिए डाल दिया।
No comments
Post a Comment