उज्जैन का महाकाल मंदिर एक हफ्ते के लिए रहेगा बंद , प्रशासन ने इस डर से लिया ये निर्णय

Saturday, 1 April 2023

/ by BM Dwivedi

Mahakaal Mandir Ujjain: महाकाल के दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए एक निराशा भरी खबर है। यदि आप महाकाल के दर्शन को जाना चाहते हैं तो तीन अप्रैल के पहले या फिर दस अप्रैल के बाद ही जाएं। क्योंकि महाकाल मंदिर (Mahakaal Mandir Ujjain) का गर्भगृह 3 से 10 अप्रैल तक बंद रहेगा। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा यह फैसला परेशानी से बचने के लिया गया है। दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की कथा का आयोजन तीन से दस अप्रैल तक किया जा रहा है। इस के दौरान श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को  देखते हुए महाकाल मंदिर प्रशासन ने मंदिर के गर्भगृह को बंद रखने का फैसला लिया है।

Also Readइंदौर में हवन की आहुति के साथ मंदिर की बावड़ी में समा गईं 36 जाने, जानिए कहां हुई लापरवाही और कौन है इसके लिए दोषी!

कलेक्टर व मंदिर समित के अध्यक्ष ने मिलकर लिया ये निर्णय

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह को बंद रखने का निर्णय मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने मिलकर लिया है। प्रशासन ने यह फैसला कथा में आने वाली संभावित भारी भीड़ को देखते हुए लिया है। क्योंकि कथा में आने वाली भीड़ को संभालना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। दरअसल पिछले दिनों हुई पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की कथा में भीड़ के कारण सड़कों पर लंबा जाम लग गया था। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

Also ReadLPG Price: सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, वित्त वर्ष के पहले दिन मिली राहत

जानिए कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा

मूलरूप से सीहोर के रहने वाले कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के बड़ी संख्या में भक्त हैं। उनके यूट्यूब पर लाखों फॉलोवर हैं। उनकी कथा के दौरान दिए जाने वाले उपदेशों के वीडयो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के भक्तों में बड़े-बड़े नेताओं और मंत्रियों तक का नाम शामिल है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved