अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना क्यों होता है शुभ, खरीदने का शुभ मुहूर्त व पर्व मनाने की सही तारीख, जानिए सब कुछ

Friday, 21 April 2023

/ by BM Dwivedi

अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है।  इस बार लोगों के मन में इस तारीख को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति है। असमंजस यह है कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी या फिर 23 अप्रैल 2023 को। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया किस दिन मनाएं और मनाने का सही तारीख क्या है। साथ ही जानेंगे सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्‍या है। 

Also Read:अक्षय तृतीया पर 12 साल बाद बन रहा पंचग्रही योग, गुरु का मेष राशि में प्रवेश होगा बेहद शुभकारी

कब मनाएं अक्षय तृतीया 2023?

हिंदू पंचांग के मुताबिक अक्षय तृतीया (akshay trteeya) यानी कि वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि 22 अप्रैल की सुबह 07:49 बजे से प्रारंभ होगी और 23 अप्रैल की सुबह 07:47 बजे तक रहेगी। इस तरह से उदयातिथि के चलते 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाना उचित है। क्योंकि  22 अप्रैल को पूरे दिन तृतीया तिथि रहेगी। 

Also Read:मां के लिए छोड़ी मोटी कमाई वाली नौकरी, स्कूटर से करा रहे माँ को तीर्थ यात्रा, जानिए क्यों उठाया ये संकल्प

सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया 22 अप्रैल के दिन सोना खरीदने का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 07:49 बजे से ही शुरू हो जाएगा जो कि पूरे दिन रहेगा। अर्थात अक्षय तृतीया पर पूरे दिन सोना-चांदी, घर-गाड़ी की खरीदी की जा सकती है।  वहीं 23 अप्रैल की सुबह 05:48 बजे तक ही सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त रहेगा, जो कि व्‍यवहारिक रूप से संभव नहीं हो सकता है, इसलिए 22 अप्रैल को ही खरीदारी कर लें। 

Also Read:हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है... जानिए किस बात पर धीरेंद्र शास्त्री ने दी सफाई

अक्षय तृतीया पर इस वजह से ख़रीदा जाता है सोना 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन किए गए काम अक्षय फल देने वाले होते हैं। इसलिए इस दिन सभी शुभ कार्य किए जाते हैं।  जैसे कि सोना खरीदना, घर-गाड़ी खरीदना या फिर कोई नया काम शुरू करना आदि। अक्षय तृतीया का दिन धन लक्ष्मी को प्रसन्‍न करने का दिन होता है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन प्राप्त किया गया धन या खरीदा गया सोना हमेशा साथ रहता है। अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी के अलावा जौ खरीदना भी बहुत शुभ होता है। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved