IPL 2023 में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच मुकाबला होगा। लेकिन मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है कमान
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) घुटने की चोट से लगातार जूझ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोट के चलते एमएस धोनी को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। एमएस धोनी (MS Dhoni) की जगह इस मैच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। बतादें कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है।
चोट की वजह से मैच से बहार थे बेन स्टोक्स
बतादें कि पांव में चोट की वजह से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पिछले तीन मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह राहत की बात है कि अब वह पूरी तरह से फिट हैं। इन्हे पूरी तरह से फिट घोषित कर दिए गए हैं। ऐसे में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अभी तक सिर्फ 2 मुकाबले ही खेले हैं।
No comments
Post a Comment