BR Ambedkar statue tallest statue in India: डॉ. बी.आर. आंबेडकर की जयंती का अवसर पर हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने उनकी 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। डॉ.आंबेडकर की विशाल प्रतिमा के अनावरण पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में एक मात्र मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गए थे प्रकाश आंबेडकर जो डॉ. बीआर अंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष भी हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सचिवालय के बगल में स्थापित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा भारत में सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। आंबेडकर की यह प्रतिमा हर रोज लोगों और पूरे तेलंगाना प्रशासन को प्रेरित करने का काम करेगी।
इस राज्य में स्थापित की गई डॉ. आंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा, जानिए क्या है खासियत?
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment