शासन के आदेशानुसार अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में केंद्रीय जेल रीवा से एक महिला सहित पंद्रह कातिलों को रिहा किया गया। जिन्होंने अपने गुनाहों की सजा सलाखों के पीछे काट चुकी है। सजा दौरान रिहा हुये बंदियो ने जेल प्रशासन के मार्गदर्शन पर कई विधाओं का ज्ञान अर्जित किया है। जिसका उपयोग कर वह जेल के बाहर अपना जीवन निर्वहन किये जाने की बात की है। साथ ही जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय ने रिहा हुए बंदियों को सदमार्ग में चलने की नसीहत देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर जेलर राघेवश अग्निहोत्री सहित अन्य जेल अधिकारी मौजूद रहे। जेल अधीक्षक श्री उपाध्याय ने कहा कि रिहा हुये बंदियो का जेल मे सजा काटने का कार्यकाल उत्तम रहा है। ये अलग बात है कि किसी कारण या मजबूरी तथा हालातो का शिकार होकर बंदियो ने हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया था। जिसके गुनाहो की सजा न्यायालय ने सुनाई और सजायाफ्ता बंदी सलीके से अपनी सजायें काटी। जिसमें एक महिला भी शामिल है।
रीवा सहित अन्य जिलों के बंदी हुये रिहा
जेल अधीक्षक ने बताया कि रिहा हुये बंदियो में रीवा सहित अन्य जिलों के शामिल है। रिहा किये गये बंदियों में चैन सिंह पिता देशू सिंह 50 वर्ष निवासी अमोदा थाना करन पठान जिला अनूपपुर, वीरेंद्र सिंह उर्फ दादू पिता जगदीश सिंह बघेल 51 वर्ष निवासी चरखरी थाना ब्यौहारी जिला शहडोल, सूरजभान सिंह उर्फ छोटे सिंह पिता वंशधारी सिंह 55 वर्ष निवासी गजरी थाना मझौली जिला सीधी, भागीरथी मांझी पिता कामता प्रसाद 48 वर्ष निवासी छिउलिहा पैरा थाना जवा, देव मूरत विश्वकर्मा पिता वंशमणि विश्वकर्मा 49 वर्ष निवासी खेखड़ा थाना बरगवां जिला सिंगरौली, दोसवा उर्फ सूरजदीन पिता गोजे ढीमर 62 वर्ष निवासी जैतपुर जिला शहडोल, कमलेश साकेत पिता मंगलदीन 36 वर्ष निवासी झिरिया थाना देवलौंद जिला शहडोल, कामता लोनिया पिता श्यामलाल 58 वर्ष निवासी गुजरेड थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, लक्ष्मीकांत तिवारी पिता ठाकुर प्रसाद 46 वर्ष निवासी नारायणपुर थाना सिंहपुर जिला सतना, अर्चना उर्फ लोली उर्फ अन्नू वैश्य पत्नी रामनाथ 45 वर्ष निवासी गांधीनगर चचाई थाना देवलौंद जिला शहडोल, कमलेश बैश उर्फ लाला पिता रामसुमिरन बैस 41 वर्ष निवासी मझटोला ताला थाना मझौली जिला सीधी, तुलसी जायसवाल पिता प्रहलाद जायसवाल 82 वर्ष निवासी ककरसिहा थाना सरई जिला सिंगरौली, हीरामणि जायसवाल पिता तुलसी प्रसाद 49 वर्ष निवासी ककरसिहा थाना सरई जिला सिंगरौली, मंडल पाव पिता ददनू पाव 59 वर्ष निवासी घोरबंधा थाना कोतमा जिला अनूपपुर, मोहम्मद इस्लाम उर्फ इस्लाम पिता मोहम्मद मुस्लिम 40 वर्ष निवासी सुंदरीबांध थाना पाकी डाल्टनगंज जिला पलामू झारखंड हाल अपनपरा जिला सोनभद्र उप्र के नाम शामिल है।
No comments
Post a Comment