अचानक से बढ़ रहे देश में कोरोना के मामले, IMA ने बताई इसकी तीन वजहें

Monday, 10 April 2023

/ by BM Dwivedi

कोरोना देश में एक बार फिर विकराल रूप की ओर बढ़ रहा है। कोविड के बढ़ते केस के चलते सरकार देशभऱ के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जा रहा है। कई राज्यों में  लॉकडाउन के डर से एक बार फिर मास्क लौट आए हैं। इन दिनों कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 6.91 प्रतिशत तक हो गई है। अचानक से देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने तीन कारण बताये हैं। आईएमए (Indian Medical Association) मुताबिक कोरोना वायरस के अचानक बढ़ने के पीछे की तीन प्रमुख वजहें हो सकती हैं। पहला- व्यवहार में ढील, दूसरा-परीक्षण दर का कम होना और तीसरा- वायरस के एक नए वैरिएंट का उभरना। 

Also Read:मां के लिए छोड़ी मोटी कमाई वाली नौकरी, स्कूटर से करा रहे माँ को तीर्थ यात्रा, जानिए क्यों उठाया ये संकल्प

तेजी से बढ़ रहे मामले, 24 घंटे में 14 मौतें 

बतादें कि पिछले कुछ समय से टेस्टिंग के दौरान कोरोना के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं। ये नए वैरिएंट पिछले वाले वैरिएंट की तुलना में काफी संक्रामक और घातक (New variant very contagious and deadly) हैं। हाल ही में INSACOG ने बताया था कि XBB.1.16 वैरिएंट भारत में अब तक के कुल कोरोना संक्रमण के 38.2 प्रतिशत केसों के लिए जिम्मेदार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने सोमवार को 5,880 नए कोविड मामलों की सूचना दी, जो कि रविवार की गिनती 5,357 से थोड़ा अधिक है। जबकि सक्रिय मामले वर्तमान में 6.91 प्रतिशत की दैनिक सकारात्मकता (daily positivity) दर के साथ 35,199 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 14 मौतें भी दर्ज हुईं। मरने वालों की ज्यादातर गुजरात और हिमाचल प्रदेश (Gujarat and Himachal Pradesh accounted for most of the dead.) में है। वहीं पिछले 24 घंटों में 3,481 लोग ठीक भी हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,96,318 हो गई है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved