Ex WWE star Brandi Lauren: डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में कई ऐसी महिला पहलवान (female wrestler) रही हैं, जिन्होंने अपनी फाइट से लोगों को काफी इम्प्रेस किया है। इनके लाखों -करोंड़ो फैन्स हैं। उन्हीं में से एक महिला रेसलर ब्रांडी लॉरेन (female wrestler Brandi Lauren) हैं। जो अब अपनी खूबसूरती के जलवे ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म ओनलीफैन्स ऐप पर बिखेर रहे हैं। यह हसीना OnlyFans पर अक्सर कोई न कोई फोटो पोस्ट करके लोगों का दिल जीत रही हैं। फैंस की रातों की नींद उड़ा रही हैं।
Also Read:सामंथा की 'शाकुंतलम' ने दर्शकों को किया सम्मोहित, जबरदस्त ओपनिंग के साथ गाड़े सफलता के झंडे, देखिये फिल्म की झलक
Also Read:सामंथा की 'शाकुंतलम' ने दर्शकों को किया सम्मोहित, जबरदस्त ओपनिंग के साथ गाड़े सफलता के झंडे, देखिये फिल्म की झलक
फॉलोअर्स को बढ़ाने रोजाना पोस्ट कर रहीं तस्वीर
इंस्टाग्राम पर एक्स डब्ल्यूडब्ल्यूई डिवा ब्रांडी लॉरेन (Brandi Lauren) ने अपना सबसे हालिया OnlyFans स्नैप पोस्ट किया, जिसे देखकर उनके फैन्स बेहद खुश हैं। इन तस्वरों में डब्ल्यूडब्ल्यूई के एनएक्सटी पर दिखाई देने वाली एक्स रेसलर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बतादें कि इंस्टाग्राम पर ब्रांडी ओनलीफैन्स पेज को प्रमोट करने और अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए रोजाना ही अपनी तस्वीर पोस्ट करती हैं।
No comments
Post a Comment