Bageshwar Sarkar: माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या से पूरे उत्तर प्रदेश में खलबली मची हुई है। वारदात के बाद यूपी के कई इलाकों में धारा 144 लागू है, वहीं कई बड़े आयोजन को भी स्थगित कर दिया गया है। इस बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने भी बड़ा फैसला लेते हुए भक्तों के लिए वीडिओ को संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने कानपुर में होने वाली कथा के बारे में कुछ बातें कही हैं। बागेशर सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनता का भी सहयोग जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि यूपी के वर्तमान हालात को देखते हुए व्यासपीठ और आचार्यों को भी विश्व कल्याण एवं जनहित में सोचने और विचार करने की जरूरत है। प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई, जिसके बाद से यूपी में धारा 144 लगाई गई है। ऐसी स्थिति में राज्य में कहीं भी भीड़ जुटाना कानून के विरुद्ध होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में धारा 144 लागू होने के कारण कानपुर में होने वाली 5 दिनों की हनुमंत कथा को स्थगित करना पड़ा है। बागेशर सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी तरह की धार्मिक सद्भावना बिगड़नी नहीं चाहिए और न ही किसी की भाना को ठेस पहुंचनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखते हुए 17 से 21 अप्रैल तक पांच दिवसीय होने वाली श्री हनुमान कथा को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।
Also Read:जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनते तब तक उधारी बंद..., जानिए क्या है माजरा, क्यों वायरल हो रहा पोस्टर
इस तरह हुई अहमद-अशरफ की हत्या
उधर, प्रयागराज की एक अदालत ने अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड के तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody)में भेज दिया है। रिमांड मजिस्ट्रेट ने प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) द्वारा पेश किए जाने के बाद शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया। बतादें कि प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में बीती शनिवार रात करीब 10 बजे एक हैरान कर देने वाली घटना हुई, अचानक फायरिंग हुई और अहमद-अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
No comments
Post a Comment