मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara of Madhya Pradesh) शहर में एक पान की दुकान अचानक सुर्ख़ियों में आ गई है। दरसअल इस दुकान पर लगा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में लिखी लाइनों को लेकर लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है कि जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनते उधारी बंद...। बतादें की पान की दुकान चलने वाले शख्स राहुल गाँधी के प्रशंसक है। इस पोस्टर को लेकर जब दुकान के मालिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
Also Read:विधायकी का सपना संजो रहीं शीला त्यागी ने बीएसपी से पल्ला झाड़कर थामा कांग्रेस का दामन
कमलनाथ के गढ़ में राहुल का चाहने वाला
बतादें कि मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का गढ़ है। छिंदवाड़ा में कर्बला चौक पर पान की दुकान चलाने वाले कारोबारी की बातें और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। यह पान की दुकान छिंदवाड़ा के ही मोहम्मद हुसैन की है, जिन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री के रूप में देखने का सपना संजोया है और इस बारे में उन्होंने बाकायदा अपनी दुकान में साफ-साफ अक्षरों में लिखा एक पर्चा भी चिपका दिया है। मोहम्मद हुसैन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से काफी प्रभावित हैं। उनकी दुकान में जो पोस्टर लगा है वो उधार में पान और अन्य सामान मांगने वालों के लिए संदेश तो है। साथ ही मोहम्मद हुसैन चाहते हैं कि देश की बागडोर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हाथों में आये। अपने संकल्प को लेकर उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री बने और वो जागरुक हो। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश के प्रधानमंत्री बनें।
Also Read:अंर्तराज्यीय तिवारी बस में गांजे की तस्करी, बस मैनेजर ही निकला तस्कर, बड़ी मात्रा में गांजा छोड़कर हुआ फरार
No comments
Post a Comment