यह कंपनी Jio और एयरटेल से भी कम कीमत में रोजाना दे रही 4GB डेटा, Vi movies & TV ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी

Saturday, 22 April 2023

/ by BM Dwivedi

रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) को वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने प्रीपेड प्लान्स से कड़ी टक्कर दे रहा है। वोडा के कुछ ऐसे प्लान हैं, जो रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) को यूजर्स को नहीं ऑफर करते। वोडाफोन-आइडिया का 409 रुपये और 475 रुपये वाले प्लान ऐसा ही है।  इन प्लान में हर दिन 4जीबी तक डेटा दिया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में फ्री कॉलिंग और बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज रोज 6 घंटे अनलिमिटेड डेटा भी है। 
Also Read:आराध्या के 'फेक न्यूज' पर दिल्ली हाई कोर्ट ने गूगल को लताड़ा, यूट्यूब को वीडियो हटाने के दिए आदेश

409 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया के 409 रुपये वाले प्लान में कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 3.5 जीबी डेटा और  डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। बिंज ऑल नाइट में यूजर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के रात 12 बजे से सुबह 6 बजे से अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं। इसके यह प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर और हर महीने 2जीबी तक डेटा डिलाइट भी देता है। इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर का भी फायदा होगा। यूजर्स को कंपनी Vi movies & TV ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है।
Also Read:अक्षय तृतीया पर 12 साल बाद बन रहा पंचग्रही योग, गुरु का मेष राशि में प्रवेश होगा बेहद शुभकारी

475 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया के 475 रुपये वाले प्लान में कंपनी  28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 4जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में बिंज ऑल नाइट, डेटा डिलाइट्स और वीकेंड डेटा रोलओवर शामिल है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में Vi movies & TV ऐप का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved