लगातार बढ़ती हुई महंगाई ने लोगों को एक बार फिर से झटका दिया है। घरों में हर रोज उपयोग होने वाली दालों की कीमत में अचानक से बढ़ोत्तरी हो गई है। जिसकी वजह से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ महीने पहले तक जहां आटा और तेल के कीमतों में तेजी से वृद्धि हो रही थी, अब जाकर उसमें कुछ स्थिरता आई तो अब दालों के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही घरेलू उपयोग से जुड़ी कई वस्तुओं के दाम बढ़ाने की वजह से लोगों के घरों का बजट गड़बड़ा गया है। सबसे ज्यादा मुश्किल आर्थिक रूप से कमजोर और कम वेतन पाने वाले लोगों की है। उनके सामने समस्याएं कई तरह की आ रही हैं।
Also Read:तमन्ना भाटिया ने ब्रालेट और मिनी ड्रेस में कराया फोटोशूट, किलर लुक देख फैंस हुए फ़िदा
चलकर मुश्किलें और बढ़ेंगी
लोगों ने कहा है कि इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो आम आदमी कहां जायेगा। आमदनी में कोई इजाफा हो नहीं रहा है। ऐसे में आगे चलकर मुश्किलें और बढ़ेंगी। इनदिनों स्कूलों में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हो गई है। जिसकी वजह से लोगों को बच्चों के ड्रेस, पुस्तकें एवं फीस में भी रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं अचानक से किराना सामग्री के दाम बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं। इससे लोगों के खर्च पर व्यापक असर पड़ने लगा है। तेलों के दाम जहां पिछले कुछ महीने से स्थिर थे तो उनमें पांच से छह रुपए प्रति लीटर में इजाफा हुआ है। इसी तरह चावल में भी पांच से आठ रुपए प्रति किलो की दर से कीमतें बढ़ी है।
महीने भर में ऐसे बढ़े दाम
सामग्री पहले अब
अरहर दाल 106 125
मूंग दाल 85 97
चना दाल 63 70
शक्कर 37 39
घी 556 660
जीरा 320 360
नोट-- यह सामग्री का प्रति किलो का दाम है।
No comments
Post a Comment