प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, मध्यप्रदेश सरकार देगी प्रोत्साहन राशि

Wednesday, 10 May 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा . मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा ऐसे श्रमिक जिनका पंजीयन और उनके पास वैध परिचय पत्र है के 45 वर्ष आयु तक पुत्र-पुत्रियों को राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चयनित होने पर उम्मीदवार को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। यह लाभ परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर एक बार दिया जायेगा। यदि उम्मीदवार लोक सेवा आयोग के साथ ही संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त करता है तो उसे चयन हेतु प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
Also Read:एफआईआर दर्ज करने में अमहिया पुलिस के कांप गये हाथ, बोली-तीन दिन में मिल जायेगी बाइक

इतनी दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

श्रमपदाधिकारी मनोज मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 15 हजार रूपये व मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसी प्रकार संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रूपये एवं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार रूपये दिये जाते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के छ: माह पश्चात या 180 कार्य दिवस तक जिला श्रम कार्यालय शिल्पी प्लाजा बी ब्लाक में आवेदन कर सकते हैं या व्हाट्सएप नंबर 8878303974 में संपर्क कर सकते हैं। आवेदन के साथ माता अथवा पिता का वैध निर्माण श्रमिक परिचय पत्र एवं परीक्षा परिणाम आवश्यक है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved