MP के खरगोन में भीषण सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी यात्रियों से भरी बस, 22 लोगों की मौत, कई गंभीर

Tuesday, 9 May 2023

/ by BM Dwivedi

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में  मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। खरगोन में यात्रियों से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई।  हादसे में 22  लोगों की मौत  हो गई, जबकि करीब  20 लोग घायल हैं, जिनमे से कुछ  हालत गंभीर। बस के पुल में गिरने के बाद तेज आवास सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया और हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी। जानकारी मिलते ही तुरंत ही एम्बुलेंस रवाना की गई और पुलिस टीम भी भेजी गई। पुलिस और एम्बुलेंस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने कई घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली से नजदीकी अस्पताल भेजा। मुख्यमंत्री शिवराज ने हादसे को लेकर शोक संवेदना जाहिर की  है। साथ ही राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का घोषणा की है। 

Also Readथाना में घुस कर दारूखोर फाड़ रहे थे पुलिस की वर्दी, थाना प्रभारी करते रहे तफरीह

बताया जा रहा है कि  इंदौर की ओर जा रही एक प्राइवेट बस हथिनी नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई। यह हादसा खरगोन से करीब 40 किलोमीटर दूर दरभंगा में हुआ, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल  बताये जा हैं, जिनमे से कुछ की हालत गंभीर है। राज्य सरकार ने घायल लोगों के मुफ्त इलाज के साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी घोषणा की है। 



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved