इमरान खान से शादी करना चाहती है ब्रिटिश टिकटॉकर, कहा-उनकी जिंदगी में लाना चाहती है...

Tuesday, 30 May 2023

/ by BM Dwivedi


तमाम तरह मुश्किलों को झेल रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) के जीवन में एक महिला फिर से बहार लाना चाहती है। उसने इमरान को शादी का प्रस्ताव दिया है। इमरान को यह प्रपोजल दिया है लंदन की टिकटॉकर जिया खान (London's Tiktoker Jiah Khan) ने। जिया खान ने कहा कि वह इमरान से शादी करने की इच्छा जताई है। वह इमरान से शादी कर  उनकी जिंदगी में फिर से ग्लैमर लाना चाहती है। इसके लिए वह उनकी शादी तोड़ने को भी तैयार है। जिया ने कहा कि इमरान की जिंदगी से ग्लैमर गायब होने की वजह से ही वह परेशानियों से घिरे हुए हैं। 

Also Readनये संसद भवन में स्थापित पवित्र ‘सेंगोल’ कहां था अब तक, क्या है इसका महत्त्व एवं इतिहास जानिए सबकुछ

जिया ने जारी किया वीडिओ 

बतादें कि लंदन की इस टिकटॉकर ने एक वीडियो में कहा है कि वह इमरान खान से शादी कर उनकी चौथी बीवी बनने को तैयार हैं। उन्हें इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता है कि इमरान की उम्र 70 साल से भी अधिक हो चुकी है। टिकटॉकर जिया खान (London's Tiktoker Jiah Khan) ने इस इच्छा के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि वह इमरान और बुशरा बीवी का रिश्ता खत्म करना चाहती हैं और इमरान की जिंदगी में फिर से ग्लैमर लाना चाहती हैं। जिया ने कहा कि इमरान की शादी पहले जेमिमा से हुई। इसके बाद एक खूबसूरत और ग्लैमरस महिला पत्रकार उनकी बीवी बनी और अब उनके जीवन में एक धार्मिक पत्नी आ गई है। जिया के कहा कि असल में उन्हें एक नॉटी पत्नी की जरूरत है, जो उनके जीवन में ग्लैमर ला सके। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved