चाकघाट शराब दुकान समूह के पार्टनरों में मची खलबली, पैसा डूबने की सता रही चिंता

Tuesday, 30 May 2023

/ by BM Dwivedi

 वीरेन्द्र सिंह सेंगर, बबली

रीवा.चाकघाट शराब दुकान समूह में आबकारी विभाग का कब ताला लटक जाये कहा नहीं जा सकता। पार्टनरों के ब्लड प्रेशर उतार-चढ़ाव में रहते है। कहीं ऐसा न हो कि शराब दुकान में पार्टनर बना कोई तस्कर ईश्वरीय चरणों में न गिर जाये। गौरतलब है कि वर्ष 2023-24 के निष्पादन प्रक्रिया में शातिर तस्कर सत्येंद्र साकेत पिंटू निवासी बहेरा ने चाकघाट शराब दुकान समूह में टेंडर डाल कर लाईसेंसी ठेकेदार बन गया। जेब में भुंजी भांज न ही थी लेकिन हाथ में शराब दुकान का लाईसेंस था। लाईसेंस के दम पर पंूजीपतियों को एक साल में होने वाले धनवर्षा का सपना दिखाया और लगभग पच्चीस लोगों को पार्टनर बना लिया। जिसमें कुछ पूंजीपतियों के साथ ही एक से बढ़कर एक तस्कर शामिल हुये। जो यूपी सीमा पर दुकान होने से नशीली कफ सिरफ सहित गांजा तस्करी का मैदान समझ कर अपनी पूंजी फंसा दी। मजे की बात यह है कि इसी बीच अप्रैल माह में लाईसेंसी शराब ठेकेदार गांजा तस्कर सत्येंद्र साकेत उर्फ पिंटू को न्यायालय ने गांजा तस्करी के आरोप में पांच साल की सजा सुनाते हुये सलाखों के पीछे कर दिया। 

Also Readमां के लाड़ले ने रातभर की लूट, तोड़े हाथ, त्रिशूल का टेटू बना सुराग और सुबह होते ही पहुंच गया सलाखों के पीछे

लाईसेंस बचाने की कोशिश हुई बेकार

तस्कर सत्येंद्र साकेत को सजा मिलते ही उसके पार्टनर तस्करों के बीच खलबली मच गई। शराब दुकान का लाईसेंस बचाने के चक्कर में तस्करों ने किसी से पच्चीस हजार तो किसी से पच्चास हजार यहां तक की लाख-लाख रूपये लेकर दुकान में पार्टनर बनाये जाने का लालच देकर एकत्रित कर शासन की ड्यूटी जमा कर दी। मजे की बात तो यह है कि इसी बीच जिला आबकारी कार्यालय से लाईसेंसी को न्यायालय द्वारा मिले सजा के फैसले की कापी आबकारी मुख्यालय को भेज दी। विभागीय सूत्र बताते है कि आबकारी मुख्यालय ग्वालियर ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता से इस संबंध में जब राय मांगी तो उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ने भी सजायाफ्ता तस्कर की पत्नी के नाम शराब दुकान लाईसेंस ट्रांसफर किये जाने से इंकार कर दिया। इस बात की भनक धीरे-धीरे सजायाफ्ता तस्कर के पार्टनरों लग रही है। बताया जा रहा है कि पार्टनरों के बीच पैसा डूबने को लेकर भय सता रहा है जो नशीली कफ सिरफ, गांजा और शराब की तस्करी से संजोये हुये थे। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि चाकघाट शराब दुकान समूह का फिर से निष्पादन किया जायेगा। मुख्यालय के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved