रीवा.रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के ग्राम लोहदवार निवासी 14 वर्षीय बालक प्रकाश अवस्थी पिता रहीश अवस्थी 22 मई को अचानक लापता हो गया। परिजन आस पास और रिश्तेदारी में तलासने के बाद जब नहीं पाये तो रायपुर कर्चुलियान थाना पहुंचे। पुलिस ने उनकी फरियाद सुन कर बालक के लापता होने पर मामला पंजीबद्ध कर लिया और तलास में जुट गई। एक माह तक भटके के बाद भी पुलिस को प्रकाश अवस्थी के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि प्रकाश अवस्थी की किसी को जानकारी लगे तो पुलिस कंट्रोल रूम रीवा नबंर 7049122399 या फिर एएसआई पवन सिंह के मोबाइल नंबर 7049122410 में सूचित करें। थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान पुष्पेंद्र सिंह यादव ने बताया कि घर से निकलते वक्त प्रकाश अवस्थी नीला चौकड़ीदार शर्ट, कत्थई रंग की पैंट लखानी टच कंपनी का खाखी रंग का जूता पहने हुये था। जो नीले रंग की पिट्ठू बैग एंव पुरानी साइकिल लेकर घर से निकला है। बताया कि प्रकाश अवस्थी 8 का छात्र होने के साथ ही गेहुआं रंग, गोल चेहरा और 5 फिट 2 इंच का है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment