रीवा. दस दिन पूर्व दो लोगों के साथ मारपीट कर बकरियां लूट की घटना का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि एक बार फिर बदमाशों ने सक्रियता दिखाते हुए एक चरवाहे को हाथ-पैर बांधकर पीटा और बकरियां लूटकर चंपत हो गए। घटना अतरैला थाने के चांद गांव के जंगल की बताई जा रही है। पुलिस पूरे जंगल में बदमाशों की तलाश कर रही है, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है।
Also Read: दुर्दातं डाकुओं का जंगली डाक्टर रीवा पुलिस के लिए बना सिरदर्द, हत्या कर दो साल से है फरार
बकरियां चराने के लिए जंगल में गया था
अवधेश यादव 25 प्रतिदिन की तरह अपनी बकरियां चराने के लिए शनिवार को जंगल में गया था। दोपहर करीब 1 बजे जब वह बकरियां चरा रहा था, तभी चार की संख्या में बदमाश डंडा व कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गए। उक्त युवक के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की और उसके हाथ-पैर बांधकर जंगल में छोड़ दिया। बदमाश उसकी 60 नग बकरियां लेकर चंपत हो गए। जब युवक घर वापस लौटकर नहीं आया, तो परिजन उसे खोजने पहुंचे। जंगल में उसे घायल अवस्था में पड़े देखकर परिजनों के होश उड़ गए। घर वालों ने शाम को इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तत्काल घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस जंगल में उतर गई और एक बड़े इलाके में सर्चिंग की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया है। घटना से गांव में सनाका खिंचा हुआ है।
No comments
Post a Comment