राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में शरबत-ए-मोहब्बत से मुस्लिम समाज करेगा स्वागत, देश-विदेश की मंडलियां देंगी प्रस्तुती

Monday, 29 May 2023

/ by BM Dwivedi


रायपुर/रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। 1 जून से होने वाले इस महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। तीन दिनों के इस कार्यक्रम में कला संस्कृति के साथ ही समाज और राष्ट्र के नजरिए से विशेष वाला है। इस आयोजन में देश - विदेशों से आ रहे कलाकर और मंडलियां भगवान राम की प्रभुता का बखान करेंगी।  वहीं रामभक्तों के स्वागत के लिए यहां मुस्लिम समाज के लोग मोहब्बत का शरबत लेकर तैनात रहेंगे। इस महोत्सव को सफल बनाने और देश की गंगी जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने के लिए मुस्लिम समाज ने एक अनोखी पहल की है। मुस्लिम समाज ने इस भीषण गर्मी में राम भक्तों को तर करने के लिए शरबत-ए-मोहब्बत की व्यवस्था की है।

Also Readकक्षा 5 और 8 के खराब परीक्षा परिणाम को सुधारने की कवायद, फिर कराया जा रहा मूल्यांकन

इस तरह से होंगे कार्यक्रम

  • 1 जून को महोत्सव का शुभारंभ
  • प्रतिभागी दलों के मार्च पास्ट का होगा आयोजन
  • दोपहर 3 से रामायण मंडलियों की शुरू होगी प्रस्तुति
  • पहले दिन की शाम में इंडियन आईडल फेम प्रसिद्ध सिंगर शन्मुख प्रिया और शरद शर्मा की प्रस्तुति
  • 2 जून लक्खा और बाबा रघुवंशी का कार्यक्रम
  • दोपहर 3 बजे रामायण मंडलियों की होगी प्रस्तुति
  • शाम को भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा और प्रसिद्ध गायक बाबा रघुवंशी का कार्यक्रम
  • 3 जून को महाआरती और दीपदान
  • दोपहर 3:00 बजे मंडलियों द्वारा की दी जाएगी अंतिम प्रस्तुति
  • शाम 6 बजे केलो महाआरती और दीपदान का कार्यक्रम का होगा आयोजन
  • महाआरती के बाद कवि कुमार विश्वास रामकथा कहेंगे और प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर के भजनों की होगी प्रस्तुति

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved