कक्षा 5 और 8 के खराब परीक्षा परिणाम को सुधारने की कवायद, फिर कराया जा रहा मूल्यांकन

Monday, 29 May 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। कक्षा पांच और आठ की परीक्षा का परिणाम संतोष जनक नहीं रहा है। बोर्ड पैटर्न पर आयोजित कराई गई परीक्षा के बाद राज्य शिक्षा केन्द्र ने खुद की गलती मानी है और कहा है कि एक या दो विषयों में असफल छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का फिर से मूल्यांकन कराया जाए। ऐसे छात्रों की सूची तैयार कराई गई है और उनका मूल्यांकन फिर से प्रारंभ किया गया है। रीवा जिले में करीब 13 हजार से अधिक छात्र ऐसे चिन्हित किए गए हैं जो फेल हुए हैं। इसके लिए रीवा जिले में नौ मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं। यह सभी केन्द्र ब्लाक मुख्यालयों में बनाए गए हैं। जिलेभर से छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का ब्लाक मुख्यालय पर संकलन कर मूल्यांकन भी प्रारंभ हो गया है। 

Also Readहॉट नागिन Tejasswi Prakash हर एपिसोड के लिए लेती हैं मोटी रकम, फीस जान कर उड़ जाएंगे होश

राज्य शिक्षा केंद्र अपनी कमियां मानते हुए छात्रों को दिया है अवसर
रीवा सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में भी कक्षा पांच और आठवीं का परीक्षा परिणाम छात्रों की अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। प्रदेशभर से मिली शिकायतों के बाद राज्य शिक्षा केन्द्र ने मूल्यांकन सही तरीके से नहीं होने और पोर्टल पर सही अंकों के दर्ज नहीं होने की आशंका जताई है। इसलिए पुनर्मूल्यांकन कराया जाएगा। इसमें निर्देश है कि पुनर्मूल्यांकन में किसी छात्र के अंक कम नहीं किए जाएं। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कहा गया है कि 30 मई तक अनिवार्य रूप से इस मूल्यांकन और पुनर्गणना का कार्य किया जाए। तीन जून के पहले मूल्यांकन के बाद उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराने के लिए कहा गया है।

Also Readदुर्दातं डाकुओं का जंगली डाक्टर रीवा पुलिस के लिए बना सिरदर्द, हत्या कर दो साल से है फरार

पांच जून को फिर जारी होगा परिणाम

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कहा गया है कि जो एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण हैं उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जाए और पोर्टल पर दर्ज नंबर की पुनर्गणना का कार्य किया जाए। पुनर्मूल्यांकन के बाद पांच जून को फिर से परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। गत दिवस जारी परिणाम में रीवा जिले में कक्षा पांच का ८२.४७ और कक्षा आठ का ७६.४३ प्रतिशत परिणाम रहा है। विभाग के अधिकारियों को भी भरोसा है कि पुनर्मूल्यांकन से परीक्षा परिणाम में सुधार आएगा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved