सरपंच की दबंगई, ग्रामीणों को आगे कर भूस्वामी पर किया जानलेवा हमला, आधा दर्जन घायल

Saturday, 27 May 2023

/ by BM Dwivedi

वीरेन्द्र सिंह सेंगर बबली 

रीवा। दलितों के मनोबल बढ़ते जा रहे है। जहां भी जमीन देखी कब्जा करने का प्रयास करते है चाहे वह स्वत की ही जमीन क्यों न हो। और जब विवाद की स्थिति आती है तो महिलाओं के आगे कर देते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा बीते दिनो से गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत टिकुरी 32 का देखने को मिल रहा है। हद तो तब हो गई जब प्रशासन के आदेश पर अतिक्रमण की हुई अपने स्वत की जमीन को भूस्वामी सुधरवा रहे थे तब सरपंच महेश साकेत ने गांव वालों से भू स्वामियों पर जानलेवा हमला कर दिया। पुरूष तो पुरूष महिलायें टांगी, हसिया लेकर भू स्वामियों पर टूट पड़ी। अचानक हुये हमले से गोंदरी निवासी तरुणेंद्र सिंह पिता देवेंद्र सिंह, आनंद पांडेय, लालजी, दिनेश सिंह सहित अन्य कई लोग लहू लुहान हो गये। जिनको गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गढ़ पुलिस ने सरपंच सहित अन्य के विरुद्ध मारपीट किये जाने का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 

Also ReadRewa में घूंस लेते हुए फिर पकड़ा गया पटवारी विनोद पटेल, आरआई भी आया लपेटे में, इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत

प्रशासन के पहुंचने से पहले ही चल गई लाठी

भूस्वामी ओम प्रकाश सिंह निवासी टिकुरी 32 ने सरपंच महेश साकेत की दबंगई की शिकायत जिला प्रशासन से की थी। बताया कि सरपंच ने उनकी आराजी क्रमांक 422 में जबरन कब्जा कर जेसीबी के माध्यम से रास्ता बनवा दिया। शिकायत की जांच करने पर सरपंच महेश साकेत की करतूत उजागर हो गई। शुक्रवार के दिन प्रशासन पुलिस की मौजूदगी में भूस्वामी ओपी सिंह की जमीन पर कब्जा दिलाने के साथ ही सुधार करवाने का आश्वासन दिया था। इस बात की खबर जब सरपंच को लगी तो प्रशासन को गुमराह को भ्रमित करने की नियत से एक ओर जहां हाइवे में जाम लगाने का प्रयास किया तो वहीं दूसरी ओर भू स्वामियों को मौत के घाट उतारने के लिए गांव की महिलाओं और पुरूषों के साथ स्वंय पहुंच गया। और लाठी, कुल्हाड़ी एंव हसिया, पत्थर से हमला कर दिया। 

Also Readगांव से आई दलित महिला की दादागिरी, हिल गया पुलिस प्रशासन, जांच में निकली फरेबी, जानिए पूरा मामला

क्रिया की हुई प्रतिक्रिया

एक कहावत है कि जैसी करनी वैसी भरनी। स्वाभाविक है कि जब कोई क्रिया होती है तो उसकी प्रतिक्रिया भी निकल कर सामने आती है। सरपंच के इशारे पर गांव वालों ने जब भू स्वामियों पर लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी, हसियां से हमला किया तो जान बचाने के उद्देश्य से भू स्वामियों ने भी अपना बचाव करते नजर आये। परिणाम यह निकला कि सरपंच गुट के भी आधा दर्जन लोग चोटिल हो गये। कहा तो यह भी जाता है कि गांव की भीड़ की लाठी ही गांव वालो पर गिरी और घायल हो गये। फिलहाल पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved