एसजीएमएच रीवा के आईसीयू वार्ड में लगी आग, जान बचा कर भागे मरीज

Friday, 5 May 2023

/ by BM Dwivedi

 

रीवा.संजय गांधी अस्पताल में आग लगने की घटना कोई नई नहीं है। आग कब लग जाये इस बात का ठिकाना नहीं है। आग लगने की मूल वजह बाबा आदम के जमाने की बिजली फिटिंग है। जिसकी वजह से आये दिन सार्ट-सर्किट से आग लगती है। गनीमत है कि वहां लगे यूडीएस कंपनी के सुरक्षाकर्मी अपनी जान जोखम में डाल कर आग पर काबू पा लेते है।  और कोई जन हानि नहीं हो पाती। लेकिन किसी घटना पर यदि लगाम सुरक्षा कर्मियो के हाथों से निकल गई तो एसजीएमएच में क्या हो जाये कहा नहीं जा सकता। शुक्रवार को दोपहर एसजीएमएच में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दूसरी मंजिल के आईसीयू वार्ड के समीप आग के गुबार के साथ धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में दहशत फैल गई। वेंटीलेटर पर पड़े मरीजों के परिजनों के तो होश ही उड़ गये। जो जहां पाया अपने मरीज को लेकर भागने लगा। एक ओर वेंटीलेटर से निकलने पर उनके मरीज की मौत का भय तो दूसरी ओर धधक रही आग की चपेट में आने से मौत का भय सताता रहा। जूनियर डॉक्टर्स, नर्स सभी अपनी-अपनी जान बचा कर भाग रहे थे। दूसरी मंजिल में लगी आग तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले ली और वहां भी अफरा-तफरी को माहौल बन गया। जो जिधर पाया उधर ही अपने मरीजों को लेकर भागते नजर आ रहा थे। ऐसे में एसजीएमएच में लगी आग की कमान यूडीएस के सुरक्षाकर्मियों के सीनियर ऑफीसर तेजपाल सिंही अपनी टीम के साथ आग पर काबू पाने के लिए लग गये। अस्पताल में जगह-जगह लगे अग्नि शामक यंत्र का जमकर उपयोग किया।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया
लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद यूडीएस के सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। तब जाकर अस्पताल में भर्ती मरीजों ने राहत की सांस ली और अपने-अपने बिस्तरों पर लौट कर आये। बताया जाता है कि आग लगने से एसजीएमएच में विद्युत सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो गई। जनरेटर के माध्यम से वेटीलेंटर आदि जरुरत के लिए विद्युत सप्लाई की जा रही है। आग पर काबू पाने में यूडीएस के सुरक्षा अधिकारी तेजपाल सिंह के साथ सीओ जगत बहादुर सिंह सेंगर, सुपर वाईजर रामायण प्रसाद पटेल, राकेश पटेल, सुखेंद्र पांडेय, महिला सुपरवाईजर कमलाकांति के साथ गार्ड केके चौरसिया सहित समस्त सुरक्षकर्मियों की अहम भूमिका रही। बताया जाता है कि आग लगने की खबर मिलते ही कलेक्टर, जिला पंचायत अधिकारी, डीन आदि लोग मौके पर पहुंच गये थे। तब तक सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved