वीरेंद्र सिंह सेंगर, बबली
रीवा. शहर की जनता से लुभावने वादे कर महापौर की कुर्सी हासिल कर विधानसभा में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही कांग्रेस को आमआदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पस्त कर दिया। नगर निगम का घेराव कर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस की शहर सरकार की ईट से ईट बचा दी। लगभग सैकड़ों की तादात में पहुंचे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने नगर निगम का घेराव कर महापौर द्वारा चुनाव के दौरान किये गये वादों की याद दिलाने लगे। मजे की बात तो यह है कि आम आदमी पार्टी का तूफानी घेराव देख न तो महापौर ही अपने कार्यालय से निकल पा रहे थे और न ही निगम आयुक्त। सुरक्षा की दृष्टि कोण से पुलिस को बुलाना पड़ गया। लेकिन पुलिस के आगे भी आम आदमी पार्टी ने अपने कदम पीछे नहीं किये। आखिरकार निगम आयुक्त ने आम आदमी पार्टी के सात सदस्यी दल को अपने चेम्बर में आकर बात रखने की अनुमति दी। सात सदस्यी दलो के सामने निगम आयुक्त ने शहर की जनता को पर्याप्त पानी दिये जाने का वादा किया। साथ ही कहा कि जहां संपत्तिकर का मामला है वह शासन स्तर का है। शहर कांग्रेस सरकार को घेरने में आम आदमी पार्टी से लोकसभा प्रभारी अमित सिंह, मंजुला सिंह, यूथ विंग के द्वय अध्यक्ष मनोज पटेल, नितिन तिवारी, सहित कई लोग मौजूद रहे। आंदोलन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर दीपक सिंह पटेल कर रहे थे।
ज्ञापन लेने गए नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला लौटे उल्टे पांव
आम आदमी पार्टी का जत्था जनता की समस्या को लेकर जब निगम आयुक्त के पास पहुंचा तो उन्होंने मिलना तो दूर ज्ञापन लेना भी उचित नहीं समझा। पहले तो पुलिस के माध्यम से धरना प्रदर्शन करने वालों को निगम परिसर के बाहर करने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा जैसे ही आप के कार्यकर्ताओं को निगम परिसर के बाहर जाने के लिए कहा तो आप कार्यकर्ता निगम आयुक्त कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गये। निगम आयुक्त ने अपनी अधीनस्थ अधिकारी एंव नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला को ज्ञापन लेने भेजा। लेकिन आप के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने से इंकार कर लिया। उनकी जिद महापौर या निगम आयुक्त को ज्ञापन सौपने की थी।
Also Read: पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी को सपा में मिली जगह, हाथ लग सकती है विंध्य की बागडोर!
महापौर से कहा क्यों किये जनता से झूठे वादे
आम आदमी पार्टी का उग्र रूप देख आफिस में बैठे महापौर अजय मिश्रा बाबा निकल कर आंदोलनकारियों के सामने आये और उनकी बातों को विधिवत सुना। आप के नेता इंजीनियर दीपक सिंह पटेल ने महापौर को याद दिलाया कि चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जलकर में 50 प्रतिशत की छूट, संपत्तिकर में 25 प्रतिशत की छूट, खुली जमीनों को टैक्स मुक्त करना एवं गरीबों संपत्तिकर के साथ ही जलकर में सौ प्रतिशत छूट दिये जाने का वादा किया था। नगर निगम में कांगे्रस की सरकार बने एक साल बीत गया और जनता से किया गया वादा भी भूल गया। जबाव में महापौर ने कहा कि एमआईसी में यह प्रस्ताव रखा गया था लेकिन पास नहीं हुआ। जिसके पलटवार में आप के जिलाध्यक्ष इंजीनियर दीपक सिंह पटेल ने कहा कि एमआईसी में पास नहीं हुआ तो धरने पर बैठते। जब जानते थे कि नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस पार्षद बहुमत में नहीं आयेंगे तो जनता से झूठा वादा ही क्यों किया।
No comments
Post a Comment